शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा अपडेट! 2026 में युवाओं की...

UP News: सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा अपडेट! 2026 में युवाओं की होगी मौज, पुलिस से शिक्षा, राजस्व विभाग तक; जानें कितने पदों पर निकलेगी भर्ती

Date:

Related stories

UP News: यूपी में युवाओं की बहार होने वाली है। प्रयागराज से लेकर लखनऊ, कानपुर, नोएडा तक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को योगी सरकार नए साल पर बड़ा तोहफा दे सकती है। खबरों की मानें तो यूपी सरकार वर्ष 2026 में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी की भर्ती निकाल सकती है। इसमें पुलिस से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आवास विकास, कारागार समेत अन्य तमाम विभाग शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में सभी विभागों से रिक्त सरकारी पदों का ब्योरा तलब कर इसे पूरा करने की अनुमति दे दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नया साल 2026 युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलेगा।

नए साल में युवाओं के लिए खुलेंगे अवसरों के द्वार!

योगी सरकार नए साल में युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराकर तोहफा देने जा रही है। खबरों के मुताबिक सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक कर सभी विभागों के रिक्त पदों की समीक्षा की है। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा रिक्त पदों को भरने के लिए अनुमति दी गई है। यूपी सरकार पुलिस से लेकर शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, परिवहन समेत अन्य तमाम विभागों में वैकेंसी देकर युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलेगी। सरकारी आंकड़ों की मानें तो यूपी सरकार ने वर्ष 2017 से अब तक करीब 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। ऐसे में वर्ष 2026 में करीब 1.5 लाख नौकरी के अवसर देकर सरकार 10 लाख नौकरी देने का आंकड़ा पार कर सकती है।

पुलिस और शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए मिलेंगे बंपर अवसर

खबरों की मानें तो योगी सरकार सर्वाधिक भर्ती पुलिस और शिक्षा विभाग में करेगी। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2026 में पुलिस विभाग की ओर से करीब 50000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है। वहीं शिक्षा विभाग में भी 50000 से अधिक पद भरे जा सकते हैं। वहीं शेष पद स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार, परिवहन समेत अन्य तमाम विभाग में भरे जाने की खबर है। ऐसे में जो भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं, ये उनके लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories