Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरGhaziabad News: गाजियाबाद की सोसाइटी में बुजुर्ग की पिटाई का Video हुआ...

Ghaziabad News: गाजियाबाद की सोसाइटी में बुजुर्ग की पिटाई का Video हुआ Viral, डंडा लेकर दौड़ी महिला, लोगों ने बचाई जान

Date:

Related stories

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से बुजुर्गों की पिटाई के मामले काफी बढ़े हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को मिल ही जाता है जिसमें या तो बुजुर्ग की पिटाई हो रही होती है या फिर उन्हें परेशान किया जा रहा होता है।

बीते दिनों नोएडा की एक सोसाइटी से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जहां कुछ लोग एक बुजुर्ग को पिट रहे थे। अब ऐसा ही मामला गाजियाबाद से भी सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।

डंडा लेकर बुजुर्ग दौड़ी महिला

जानकारी के मुताबिक, ये घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की पंचशील सोसाइटी की है। बुजुर्ग की पिटाई किस बात को लेकर हुई ये तो अभी नहीं चल पाया है, लेकिन वायरल वीडियो में एक महिला बुजुर्ग को पीटते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में दिखा रहा है की कैसे एक महिला बुजुर्ग के पीछे डंडा लेकर पड़ी हुई है और बुजुर्ग उससे बचने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में आसपास कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो बुजुर्ग को महिला से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत

वीडियो में महिला लगातार बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर रही है। इसी बीच स्थानीय लोग उसे पुलिस की भी धमकी देते हैं, लेकिन महिला कहती है की बुला लो जिसे बुलाना है, मैं किसे से नहीं डरती। महिला की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है की उसे न तो पुलिस का खौफ है और न किसी और का।

वीडियो में महिला गाली गलौज करती भी दिखाई दे रही है। वहीं, बुजुर्ग व्यक्ति ने इस संबंध में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories