Bhimtal Bus Accident: बर्फ की चादर से ढ़के उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल (Nainital) के भीमताल नगर में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस नियंत्रण खो बैठी और आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने के दौरान यात्री बस से छिटककर गहरी खाई में गिरे। भीमताल में हुए बस हादसे (Bhimtal Bus Accident) का संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ले लिया है। सीएम धामी (CM Dhami) ने स्थानीय प्रशासन को राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों की कीमती जिंदगी बचाई जा सके।
CM Pushkar Singh Dhami ने लिया Bhimtal Bus Accident का संज्ञान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भीमताल में हुई मार्ग दुर्घटना का संज्ञान लिया है। सीएम धामी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त (Bhimtal Bus Accident) होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
भीमताल मार्ग दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका
नैनीताल जिले के भीमताल नगर में मार्ग दुर्घटना के दौरान एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे की चपेट में आने से कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। एसएसपी नैनीताल (Nainital) प्रहलाद मीणा के माध्यम से समाचार एजेंसी एएनआई ने इस मार्ग दुर्घटना की संक्षिप्त जानकारी साझा की है। समाचार एजेंसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “भीमताल में एक रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गये। मौके पर अतिरिक्त राहत टीम भेजी जा रही है और रहात-बचाव का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है।”
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी। इसी दौरान बस खाई में जा गिरी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमलों के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों को बचाने का काम किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम भी स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के साथ बचाव अभियान चला रही है।