गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशFog Alert 11 Dec 2025: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में घने...

Fog Alert 11 Dec 2025: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी, तो उत्तराखंड में भयंकर बर्फबारी से मचेगा हाहाकार; जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

Fog Alert 11 Dec 2025: उत्तराखंड से लेकर यूपी तक आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर आईएमडी ने बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। यानि घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर चेक करें ले नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती है। बिहार में भी विभाग ने लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा साउथ में हो रही लगातार बारिश के कारण स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। कई जगहों पर पानी भर गया है। आलम यह है कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। यानि सड़कें, गाड़ियां कुछ क्षण के लिए गायब हो जाएंगे। विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय बहुत घना (दृश्यता <50 मीटर) से घना कोहरा छाने की संभावना है; घना कोहरा (दृश्यता 50-199 मीटर) रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के एएमएस कुशीनगर में 00 मीटर विजिबिलिटी, कुशीनगर-00 मीटर विजिबिलिटी, बहराईच-25 मीटर, उधम सिंह नगर (50 मीटर), पटना में 50 मीटर विजिबिलिटी रहने का अनुमान है। पिछले 5 दिनों से पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक ओडिशा में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है।

पहाड़ो पर भयंकर बर्फबारी से बढ़ेगी टेंशन

पहाड़ों की बात करें तो आईएमडी ने उत्तराखंड, हिमाचल में भयंकर बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आलम यह है कि लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहे है। यहां तक कि लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर उत्तराखंड में कल के मौसम की बात करें तो विभाग ने बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है।

इसके अलावा हिमाचल के कई जगहों पर भी विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फरबाद में 13 से 16 दिसंबर तक और हिमाचल प्रदेश में 14 दिसंबर को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

Latest stories