शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: देहरादून से इन रूटों पर जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं,...

Uttarakhand News: देहरादून से इन रूटों पर जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी जानकारी

Date:

Related stories

Uttarakhand News: आज देहरादून से खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, राजधानी से अयोध्या, अमृतसर, पंतनगर समेत पांच रूटों पर मार्च से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में बीते दिन बुधवार को सचिवालय में बैठक ली। बता दें कि, इसके लिए जल्द ही सरकार एलायंस एयर के साथ एमओयू साइन करने जा रही है।

एयर कनेक्टिविटी स्कीम लॉन्च करेंगे

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन विभाग व एलांयस एयर के साथ राज्य में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के संबंध में बैठक की। इस दौरान बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि जल्दी ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य सरकार की एयर कनेक्टिविटी स्कीम लॉन्च करेंगे।

एक एमओयू किया जाएगा

वहीं, इस संबंध में एलायंस एयर के साथ एक एमओयू किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से वीजीएफ सपोर्ट मॉडल के माध्यम से शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिक्स वीजीएफ मॉडल पर वाराणसी-पंतनगर-वाराणसी और पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।

हवाई सेवा मार्च के पहले वीक में शुरू

इसके अलावा कॉस्ट माइनस रेवेन्यू मॉडल के तहत अमृतसर-देहरादून-अमृतसर-देहरादून-पंतनगर-देहरादून व देहरादून-अयोध्या-देहरादून मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन मार्गों पर 70 सीटर प्लेन आई ई-72 की सेवाएं ली जाएंगी। वहीं, बता दें कि ये हवाई सेवा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। वहीं, इस बैठक में अपर सचिव सी रविशंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories