Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जल्द राज्य में भू कानून लेकर आने वाली है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रदेश में जमीन खरीदने के नाम पर लैंड बैंक बनाकर इसका दुरुपयोग करने वालों की गहनता से जांच की जा रही है। यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उनकी जमीन को सरकार में निहित किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रदेश में एक सख्त भू कानून लाया जाएगा।।”
उत्तराखंड सरकार भू माफियाओं पर कसेगी शिकंजा
गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण में साफ कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुख शांति सुनिश्चित करने के लिए, प्रदेश में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोग, वह लोग जमीनों का दुरूपयोग कर रहे है उनकी जांच की जा रही है।
बता दें कि बड़ी संख्या में बाहरी लोगों द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त की जा रही है, जिसके कारण स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे है (Uttarakhand News)।
स्थानीय उत्पादों की खरीद को मिलेगी प्राथमिकता – Uttarakhand News
गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। वहीं मुख्यमंत्री खुद भी मलारी, मुनस्यारी सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बने ट्वीड की जैकेट पहनकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे पहले सीएम धामी ने राज्य के सभी विभागों को स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। बता दें कि यह कदम न केवल राज्य के पारंपरिक कारीगरों और उत्पादकों को आर्थिक समर्थन प्रदान करेगा, बल्कि उत्तराखंड के अनूठे हस्तशिल्प और उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा (Uttarakhand News)। गौरतलब है कि सीएम धामी की अगुवाई में उत्तराखंड लगातार नए आयामों को छू रहा है। बता दें कि उत्तराखंड में ही इस बार नेशनल गेम भी होने है, जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर है।