Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand Scholarship Scheme: छात्रों का सपना साकार कर रही धामी सरकार की...

Uttarakhand Scholarship Scheme: छात्रों का सपना साकार कर रही धामी सरकार की योजना! 3000 रुपए तक का मासिक अनुदान देकर बदल रही तस्वीर

Uttarakhand Scholarship Scheme के तहत धामी सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना साकार कर रही है। इस खास योजना के तहत कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को 600 रुपए से लेकर 3000 रुपए मासिक तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।

Uttarakhand Scholarship Scheme
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Uttarakhand Scholarship Scheme: देवभूमि में छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु धामी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना उनमें से एक है जिसकी मदद से मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना साकार हो रहा है। इस खास योजना के तहत धामी सरकार कक्षा 6 से 12वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं तय समय के लिए प्रति माह 600 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक का अनुदान मुहैया कराती है। उत्तराखंड स्कॉलरशिप स्कीम के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए का बजट इस्तेमाल करेगी। ये ऐसी योजना है जिसके लाभार्थी सशक्त होकर देवभूमि की शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदलने की दिशा में योगदान दे सकते हैं।

मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना साकार कर रही Uttarakhand Scholarship Scheme

देवभूमि की सरकार द्वारा संचालित की जा रही ये योजना मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना साकार कर रही है। इसके तहत कक्षा 6 से 120वीं तक के छात्र-छात्राओं को 600 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक का मासिक अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। क्रम से समझें तो उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 6 में अव्वल प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र 600 रुपए मासिक का अनुदान पा सकते हैं। वहीं कक्षा 7 में अनुदान की रकम 700, 8वीं में 800 रुपए, 9वीं में 900 रुपए, 10वीं में 2000 रुपए, 11वीं में 2500 रुपए और 12वीं में 3000 रुपए प्रति माह हासिल कर सकते हैं।

सनद रहे कि कक्षा 6वीं के मेधावी छात्रों को 7वीं तक, 7वीं के छात्रों को 8वीं तक, 8वीं के छात्रों को 9वीं तक, 9वीं के छात्रों को 10वीं तक, 10वीं के छात्रों को 11वीं तक, 11वीं के छात्रों को 12वीं तक और 12वीं के छात्रों को स्नातक की पढ़ाई तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

कैसे मिलेगा छात्रवृत्ति योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ उत्तराखंड के उन सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा जो तय नियम व शर्तों की श्रेणी में आएंगे। जैसे कक्षा 6 से 8वीं तक के मेधावी बच्चों का चयन करने के लिए विकासखंड स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में अव्वल आने वालों को वजीफा मिलेगा। वहीं 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का चयन बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची के आधार पर होगा। ऐसे में छात्र अच्छे से तैयारी कर इन परीक्षाओं का हिस्सा बनकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Exit mobile version