Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में...

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का हाल

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिलते हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसके तहत आगामी कल यानी 17 दिसंबर को देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित चेन्नई और हैदराबाद में बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। यूपीउत्तराखंड (UP-Uttarakhand) के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी जिससे गलन बढ़ने की संभावना है। उत्तर भारत में स्थित हरियाणा और मध्य प्रदेश (MP) में भी मौसम करवट लेता नजर आ सकता है। यहां 17 दिसंबर को कोहरा से मुसीबत बढ़ाने की संभावना है। दिल्ली की बात करें तो यहां के विभिन्न हिस्सों में 17 दिसंबर को शीत लहर का कहर नजर आ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो लोगों को भीषण ठंड का अनुभव होगा।

Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी के आसार!

दक्षिणी हिस्से में स्थित तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में 17 दिसंबर को बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। चेन्नई के अलावा अरानी, कोयंबटूर, इरोड व मदुरै में भी हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। हैदराबाद (Hyderabad), गजवेल, जनगांव समेत तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी आगामी कल बूंदा-बांदी दर्ज की जा सकती है।

UP-Uttarakhand में कैसा रहेगा कल का मौसम 17 Dec 2024?

उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी (UP) के पूर्वी छोर पर बसे गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ समेत कुछ अन्य जिलों में 17 दिसंबर को गलन बढ़ सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में सुबह तापमान प्रभावित नजर आ सकता है जिससे दिन में ठंड महसूस होगी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है। इसके तहत आगामी कल भी हरिद्वार, उधम सिंह नगर, ऋषिकेश, नैनीताल (कुछ हिस्से) में गलन बढ़ती नजर आएगी।

MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाए कोहरा!

मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश (MP) के विभिन्न हिस्सों में 17 दिसंबर को कोहरे का कहर नजर आ सकता है। इसमें दतिया, ग्वालियर, भोपाल, चित्रकूट, गुना, छिंदवाड़ा समेत कुछ अन्य इलाके शामिल हैं। हरियाणा (Haryana) में भी 17 दिसंबर को कोहरा मुसीबत बढ़ा सकता है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में अंबाला, गुड़गांव, महेन्द्र गढ़, कुरुक्षेत्र, हिसार व रोहतक समेत अन्य कुछ इलाकों में आगामी कल कोहरा छाने की संभावना है।

राजस्थान (Rajasthan) की बात करें तो यहां माउंट अबू और अजमेर के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ेगी। वहीं भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चुरू, हनुमानगढ़ समेत कुछ इलाकों में शीतलहर का कहर देखने को मिल सकता है। जबकि जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़ समेत कुछ अन्य प्रमुख इलाकों में मौसम साफ होने के आसार हैं।

Delhi में कैसा रहेगा कल का मौसम 17 Dec 2024?

देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आगामी कल मौसम में भिन्नता नजर आएगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के जफरपुर, राजघाट, पीतमपुरा, पालम व आनंद विहार में आगामी कल हल्का कोहरा नजर आ सकता है। वहीं मंगेशपुर, नरेला व सफदरगंज में शीत लहर का कहर देखने को मिल सकता है।

चेन्नई, मुंबई, कोलकाता समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े

मौसम विभाग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक चेन्नई, मुंबई, कोलकाता समेत देश के कुछ प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
कोलकाता15°C25°C
दिल्ली5°C23°C
मुंबई18°C33°C
चेन्नई24°C29°C
बेंगलुरु18°C29°C
लखनऊ9°C26°C
पटना13°C24°C
रांची10°C23°C
भोपाल5°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories