बुधवार, मई 8, 2024
होमधर्मMahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी...

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूर्ण

Date:

Related stories

Mahashivratri 2024: सनातन धर्म में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष तिथि की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है। इस दिन बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। बताया गया है कि, इस दिन ​भगवान शिव का विवाह, माता पार्वती के साथ हुआ था। कहा जाता है कि, महा शिवरात्रि के दिन भोलेबाबा की आराधना करने से उनकी विशेष कृपा ​प्राप्त होती है। ऐसी मान्यता है भगवान शिव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

वहीं, इस वर्ष ​महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा, अर्चना एंव मंत्र जप करने से ग्रहदोष और दुर्भाग्य दूर होता है। साथ ही सुख, संपत्ति और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। तो यदि आप भी इस शिवरात्रि पर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कराना चाहते हैं तो आपको भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। साथ ही कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए।

Mahashivratri 2024: कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए।

Mahashivratri 2024: इन मंत्रों का करें जाप

  • मनोकामना पूरी करने वाला मंत्र

ॐ ऊर्ध्व भू फट् । ॐ नमः शिवाय । ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।
ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।
ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः ।
ॐ नमो नीलकण्ठाय । ॐ पार्वतीपतये नमः । ॐ पशुपतये नम:।

इस मंत्र को महाशिवरात्रि के दिन रूद्राक्ष की माला लेकर 11 माला जपना चाहिए। इससे मन की हर मनोकामना पूरी होती है।

  • मानसिक शांति का मंत्र

ऊँ नम: शिवाय।।

कहा जाता है कि, जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मूल मंत्र का जाप करता है, उसे हर तरह का सुख प्राप्त होता है। साथ ही इसको जपने से मानसिक शांति भी मिलती है। इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय भोलेनाथ के मूल मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए।

  • एकाग्रता बढ़ाने का मंत्र

ध्याये नित्यं महेशं रजतगिरिनिभं चारूचंद्रां वतंसं।
रत्नाकल्पोज्ज्वलांगं परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम।।
पद्मासीनं समंतात् स्तुततममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं।
विश्वाद्यं विश्वबद्यं निखिलभय हरं पञ्चवक्त्रं त्रिनेत्रम्।।

महाशिवराात्रि के दिन जो व्यक्ति भगवान शिव के ध्यान मंत्र का 11 बार जाप करता है, उसकी एकाग्रता में वृद्धि होती है और वह सही निर्णय लेने में सक्षम होता है।

  • हर कष्ट को दूर करेगा ये मंत्र

यदि आप किसी भी प्रकार के संकट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें।

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

अपनी समस्या से निजात पाने का मंत्र
यदि आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के नामवली मंत्र का जाप करते हैं तो आपके जिंदगी में आ रही हर प्रकार की समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है।

शिव नामावली मंत्र

श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेश्वराय नम:
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नम:
ओम पार्वतीपतये नम:
ओम नमो नीलकण्ठाय नम:

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories