Sawan Shivratri 2025: शिव भक्त के लिए सावन का हर दिन काफी खास होता है और इसका लोगों के बीच काफी महत्व होता है। इस सब के बीच 23 जुलाई यानी आज सावन शिवरात्रि 2025 लोग मना रहे हैं। ऐसे में मंदिरों में लोगों की हुजूम लगी हुई है जो अपनी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच यह सवाल उठता है कि क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद आप खा सकते हैं क्योंकि अक्सर आपने यह सुना होगा कि Shivling पर चढ़े हुए प्रसाद को ग्रहण करना शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आइए जानते हैं Sawan Shivratri 2025 पर सच्चाई।
Sawan Shivratri 2025 से परे जानिए कब खा सकते हैं शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद
अगर आप किसी ऐसे Shivling पर प्रसाद चढ़ा रहे हैं जो चांदी,पीतल या तांबे का बना हुआ है तो उसे ग्रहण किया जा सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसे प्रसाद आपके लिए शुभ होते हैं और यह आपके पाप को नष्ट कर सकते हैं। अगर आप श्रद्धा और भक्ति के साथ इसे ग्रहण करें तो इसमें कोई भी नुकसान नहीं है।
कब नहीं खा सकते हैं Shivling पर चढ़ा प्रसाद
शिवलिंग पर चढ़े हुए प्रसाद की बात करें तो कहा जाता है कि यह गण चंदेश्वर यानी भूत प्रेतों के लिए होता है जिसकी वजह से इसे ग्रहण करना आपके लिए शुभ नहीं होता है। इतना ही नहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार Shivling पर चढ़े हुए प्रसाद का सेवन करते हैं तो इससे शिवलिंग की पवित्रता पर असर पड़ सकता है।
सावन में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के साथ जानिए ये फायदे
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के फायदे के बारे में अगर बात करें तो माना जाता है कि इससे मानसिक तनाव कम होता है और मन शांत होता है। इसके अलावा सुख समृद्धि और चंद्रमा मजबूत होता है। धार्मिक मान्यता की बात करें तो कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान निकले गए विष भगवान शिव ने ग्रहण किया था जिसकी वजह से दूध चढ़ाकर उनके शरीर की जलन को शांत किया गया था। Shivling पर दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है और इससे हर इच्छा पूरी होती है।
दूध में मिश्री मिलाकर चढ़ाने के फायदे
दूध के साथ-साथ गंगाजल, भांग और धतूरा के साथ गन्ने के रस को भी चढ़ाने के फायदे होते हैं और कहा जाता है कि इससे सुख समृद्धि के साथ-साथ पाप खत्म होता है। अगर आप दूध में मिश्री मिलाकर चढ़ाते हैं तो उसके मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
क्यों चढ़ाया जाता है शिवलिंग पर गन्ने का रस
इसके अलावा शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सुख समृद्धि की वृद्धि की होती है। इसके साथ-साथ बिजनेस में मुनाफा और आपकी हर मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।