Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरUP Board के बाद CBSE Board Result 2025 को लेकर सुगबुगाहट तेज!...

UP Board के बाद CBSE Board Result 2025 को लेकर सुगबुगाहट तेज! लेटेस्ट अपडेट के साथ जानें SMS से नतीजा चेक करने का तरीका

Date:

Related stories

CBSE Board Result 2025: चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों तक आज परीक्षा परिणाम को लेकर सुगबुगाहट तेज है। दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई परीक्षा परिणाम के लिए आस लगाए बैठे हैं। UP Board Result आज दोपहर 12:30 बजे जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 की संभावित तिथि को लेकर कई तरह की कयासबाजी जारी है। CBSE द्वारा आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की किसी भी तिथि के बारे में कोई सूचना दिए बगैर तमाम रिपोर्ट्स में अलग-अलग संभावित तिथियों का दावा किया जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको CBSE Board Result 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट साझा करने के साथ उन खास स्टेप के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से SMS के जरिए नतीजा चेक किया जा सकता है।

एक सिंपल SMS के जरिए चेक कर सकते हैं CBSE Board Result 2025

ये खास तरकीब छात्रों को परीक्षा परिणाम चेक करने में मददगार साबित हो सकती है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र चाहें तो SMS सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 7738299899 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा। इसमें रोल नंबर, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर शामिल है। ऐसा करने के बाद CBSE Board Result 2025 आपको टेक्स्ट के रूप में तत्काल रूप से प्राप्त हो सकेगा। छात्रों के लिए ये सरल विधि उस दौर में काम आ सकती है, जब औचक परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट हैवी ट्रैफिक के कारण रिस्पॉन्ड देने में विलंब करता है। ऐसी स्थिति में छात्र झटपट SMS सेवा का मदद लेकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

कब जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025?

इसको लेकर कई भ्रांतियां और कयासबाजिया हैं। पूर्व के कुछ वर्षों का ट्रेंड देखें तो कहा जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 मई के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर CBSE की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में पुख्ता रूप से हम परिणाम तिथि के बारे में कुछ भी नहीं स्पष्ट कर सकते हैं। फिलहाल छात्रों को यही सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की अधिकारिक साइट cbse.gov.in पर नजर जमाए रखें, ताकि लेटेस्ट अपडेट मिती रहे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories