AP ECET Counselling 2025: आंध्र प्रदेश ईसीईटी काउंसलिंग प्रकिया शुरुआत का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिसे जानकर उन सभी स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठेंगे जो आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग में भाग लेने को उत्सुक रहे हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग ने AP ECET 2025 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक तौर पर 4 जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी अब काउंसलिंग राउंड के लिए अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए आधिकारिक पोर्टल ecet-sche.aptonline.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
AP ECET 2025 Counselling क्या है पात्रता?
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग प्रकिया में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को AP ECET परीक्षा में न्यूनतम 25% अंक होना अनिवार्य है। जिन स्टूडेंट्स को आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा निर्धारित मार्क अंक पत्र में प्राप्त हुए हैं वें छात्र और छात्रा काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं।
मालूम हो कि AP ECET Counselling 2025 प्रक्रिया में भाग लेने से पहले जानकारी हो कि कई प्रमुख चरणों को फॉलो करना जरुरी है। तभी अभ्यर्थी APSCHE AP ECET काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इनमें ऑनलाइन पंजीकरण, विकल्प भरना, दस्तावेज़ सत्यापन, शुल्क भुगतान और सीट आवंटन आदि। बता दें कि एक बार सीट आवंटित होने के बाद, विद्यार्थी को दिए गए समय के भीतर निर्दिष्ट संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
इसके अलावा APSCHE द्वारा AP ECET काउंसलिंग के लिए भाग लेने वाले कॉलेजों की एक विस्तृत सूची जारी की जाएगी। अंतिम प्रवेश उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं, प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। ध्यान दें कि एपी ईसीईटी काउंसलिंग 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के चरण पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इन चरणों का पालन करके एपी ईसीईटी 2025 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें।
AP ECET Counselling 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध एपी ईसीईटी के तहत ‘प्रवेश’ टैब पर क्लिक करें।
- नए पेज खुलने के बाद खाता बनाएँ
- अब अपना वैध मोबाइल नंबर और अन्य संपर्क विवरण दर्ज कर आगे की प्रकिया को पूरी करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी प्रकिया पूरी कर एप्लीकेशन की एक कॉपी सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें: CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट चार को होगा जारी, सबसे पहले यहां देख पाएंगे नतीजे, लिंक सेव करें