Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम की ओर से HSLC यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी नहीं किया जाएगा। इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को एक एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के सभी अभिभावकों और छात्रों के साथ यह जानकारी साझा कर रहा हूं कि HSLC Result 2025 कल जारी नहीं किए गए। इसका मतलब है कि आज यानी गुरुवार को असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित नहीं करेगा। बल्कि छात्रों को इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
Assam SEBA HSLC Result 2025: कब होगा जारी?
असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं सभी अभिभावकों और छात्रों को सूचित करना चाहूंगा कि Assam SEBA HSLC Result 2025 कल जारी नहीं किए जाएंगे। परिणाम तैयार होने के बाद, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा तुरंत घोषणा की जाएगी। कृपया धैर्य रखें।”
Assam HSLC Result 2025: पूरा मामला क्या है?
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर Assam SEBA HSLC Result 2025 जारी होने की अफवाह फैली। कुछ ही घंटों में यह खबर तेजी से वायरल होने लगी। जिसके बाद छात्र और अभिभावक रिजल्ट देखने के लिए उत्सुक हो गए। वहीं, ज्यादातर छात्र साइबर कैफे आदि के बाहर जमा होते नजर आए। इस खबर का पता चलते ही बोर्ड अधिकारियों ने वायरल खबर का खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया।
Assam HSLC Result 2025: ऐसे कर पाएंगे चेक
मालूम हो कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा Assam HSLC Result 2025 की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर जाकर आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे चेक कर सकेंगे। वहीं छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए DNP इंडिया हिंदी के एजुकेशन सेक्शन पर नजर बनाए रखें। ताकि आपको समय-समय पर अपडेट जानकारी मिलती रहे।