BSSC Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती अधिसूचना जारी कर सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 682 पदों को भरा जाएगा। BSSC Recruitment 2025 नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC SSO/BSO भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस Sarkari Naukri के लिए इच्छुक और पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन तिथियों के दौरान BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।
BSSC Recruitment 2025: योग्यता एवं मापदंड
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार एसएससी एसएसओ/बीएसओ भर्ती 2025 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड तय कर दिए गए हैं। इस BSSC Recruitment 2025 के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदक को पास कोर्स के तौर पर इन विषयों में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है अथवा पूरक विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अगर किसी भी आवेदक का आवेदन इस BSSC Sub-Statistical Officer Recruitment 2025 से जुड़ी पात्रता मानदंडों के अनुरूप नहीं पाया जाता है तो एप्लीकेशन रद्द कर दिया जाएगा।
BSSC Recruitment 2025: आयु सीमा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार एसएससी एसएसओ/बीएसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदक की आयु निर्धारित की गई है। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है। वहीं भर्ती से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार BSSC Sub-Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी (महिला व पुरुष) के लिए 40 वर्ष, अनारक्षित महिला, एससी/एसटी (पुरुष व महिला) के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है। विदित है कि सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में कोटिवार 10 वर्ष की छूट प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
BSSC Recruitment 2025: आवेदन प्रकिया
आपको बता दें कि इस बीएसएससी भर्ती 2025 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदक को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ध्यान रहे कि Bihar SSO BSO Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन रद्द माना जाएगा। इस BSSC Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
BSSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
बता दें कि इस BSSC Recruitment 2025 के लिए सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों तथा बिहार राज्य के सभी कोटि के अभ्यर्थियों को 540 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, Bihar SSC SSO/BSO 2025 भर्ती अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए), दिव्यांगों के सभी कोटि के लिए (अनुसूचित जाति/जनजाति के समान) तथा सभी कोटि की महिलाओं (केवल बिहार की स्थायी निवासी) के लिए 135 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।