CUET 2025 UG Result: एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए CUET 2025 UG Result की घोषणा कर दी है। एनटीए द्वारा दी जानकारी के अनुसार आज यानि 4 जुलाई को नतीजे जारी किए जाएंगे। यह परिक्षा एनटीए द्वारा 13 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की गई थी, इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 13 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं आज किसी भी क्षण परिणाम जारी हो सकता है। रिजल्ट चेक करते वक्त छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
CUET 2025 UG Result ऐसे चेक कर सकेंगे छात्र
- सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर CUET 2025 UG Result या स्कोरकार्ड का विकल्प आएगा। उसपर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर छात्रों को आवेदन संख्या, पासवर्ड, जन्म तारीख को दर्ज करना होगा।
- सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा, भविष्य के लिए आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
रिजल्ट चेक करते वक्त छात्र इन बातों का रखें विशेष ध्यान
बता दें कि CUET 2025 UG Result चेक करने वाले छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कई बार स्टूडेंट्स जल्दी के चक्कर में गलत आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर देते है, जिससे उनका या तो गलत दिखता है, या फिर खुलता है, इस कारण से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाते है। इसलिए जब भी रिजल्ट करते समय अपना नाम और बाकी डिटेल कंफर्म कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या न हो।
कितने यूनिवर्सिटी CUET 2025 UG Result स्कोर को स्वीकार करते है?
जानकारी के मुताबिक सीयूईटी स्कोर भारत भर में 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाएंगे। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि छात्रों के पास विकल्पों भरमार है। अगर इस एग्जाम में नंबर की बात करें तो छात्रों को हर सही उत्तर पर 5 नंबर मिलेंगे, तो वही हर गलत के लिए 1 अंक काटा जाएगा. इसी के आधार पर छात्रों को उनके अंक दिए जाएंगे। पिछले साल CUET UG का रिजल्ट 28 जुलाई को घोषित किया गया था।