Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा की चका-चौंध में GLA University छात्रों को दे रहा बेहतर...

ग्रेटर नोएडा की चका-चौंध में GLA University छात्रों को दे रहा बेहतर माहौल! इंटीग्रेटेड लर्निंग के साथ प्लेसमेंट उज्जवल कर सकता है भविष्य

Date:

Related stories

Greater Noida Viral Video: मेले में युवकों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां, यूजर्स बोले- ‘वन साइडेड क्लेश’

Greater Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन 'क्लेश' से जुड़े वीडियो कंटेंट वायरल होते रहते हैं। कभी युवकों के बीच आपसी झड़प का मामला सामने आता है तो कभी महिलाएं या लड़कियां भी आपस में झड़प करती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

GLA University: शिक्षण संस्थानों के मामले में जीएलए एक ब्रांड है जो आम तौर पर छात्रों की जुबान पर रहता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात हो या प्लेसमेंट, इंटीग्रेटेड लर्निंग या छात्रों के लिए केन्द्रित शिक्षण की। जीएलए यूनिवर्सिटी हर कसौटी पर खरी उतरती है। यही वजह है कि आज मथुरा औक ग्रेटर नोएडा में स्थित कैंपस में छात्रों का हुजुम नजर आता है। हजारों की संख्या में छात्र GLA University पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने की चाह रखते हैं। जीएलए यूनिवर्सिटी के संस्थापक नीरज अग्रवाल लगातार इस शिक्षण संस्थान को नई गति व ऊंचाई देने की प्रयास में जुटे है जिसके परिणाम स्वरूप आज GLA यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के चका-चौंध में अपने पांव पसार रहा है। ग्रेटर नोएडा में स्थित इस शिक्षण संस्थान के बारे में हम आपको कुछ बातें बताएंगे जिसकी मदद से ये समझना आसान होगा कि ये संस्थान खास क्यों है।

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर माहौल दे रहा GLA University

यही वजह है कि आज यूपी, बिहार के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों की पसंद जीएलए यूनिवर्सिटी बनता है। संस्था की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मथुरा से आकर ग्रेटर नोएडा में एक नई शुरुआत करने के पीछे खास वजह है। यहां संस्थान कार्पोरेट जगत के क्लोज होगा और एजुकेशन के साथ इंडस्ट्री का एक जुड़ाव होगा। जीएलए यूनिवर्सिटी के संस्थापक का मानना है कि यहां एक्सेस आसान है जो छात्रों के संभावनाओं के कई द्वार खोलेगा।

ग्रेटर नोएडा में स्थित GLA University कैंपस में छात्रों को इंडस्ट्री इंटिग्रेटेड लर्निंग के साथ केंद्रित शिक्षण उपलब्ध कराया जाना है। मथुरा में स्थित GLA कैंपस की तुलना में ग्रेटर नोएडा कैंपस में छात्रों की संख्या भी कम होगा, ताकि फोकस्ड लर्निंग को रफ्तार मिल सके। इसके साथ ही कार्पोरेट का हब माने जाने वाले ग्रेटर नोएडा में यूनिवर्सिटी का स्थापित होना, बच्चों के प्लेसमेंट की राह को आसान बनाएगा। GLA University ग्रेटर नोएडा कैंपस में शिक्षा हासिल करने वाले छात्र आसानी से मिलने वाले एक्सेस का लाभ उठाकर जल्द रोजगार हासिल कर सकेंगे।

जीएलए यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में छात्रों के लिए उपलब्ध कोर्स की सूची

यूं तो छात्र जीएलए जैसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लेकर वहां के बेहतर माहौल के बारे में बखूबी जानते हैं। पर ग्रेटर नोएडा में जो जीएलए यूनिवर्सिटी का नया कैंपस है, वहां छात्रों के लिए खास सुविधाएं हैं। कोर्स के नाम पर ग्रेटर नोएडा कैंपस में BCA, BBA, MBA, B.Tech. CSE और B.Tech. CSE AIML जैसे कोर्सेस हैं। शेष जानकारी के लिए काउंसलर्स हर वक्त छात्रों के लिए मौजूद हैं। छात्र चाहें तो GLA University का हिस्सा बन कर इन कोर्सेस को पूरा कर सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories