GSEB HSC SSC Result 2025: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इसकी झलक अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिल रही है। जिसमें गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने की संभावनाओं से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बोर्ड के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट तैयार कर ली गई है। ऐसे में अब Gujarat Board 10th 12th Result किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। हालांकि जीएसईबी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ध्यान रहे कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या gseb.org.in पर जाकर देख सकेंगे।
GSEB HSC SSC Result 2025: फेल हुए छात्रों को देना होगा अब ये परीक्षा
मालूम हो कि गुजरात 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च 2025 तक चली थीं। इसके बाद से छात्र GSEB HSC SSC Result 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी जाएगी। जिसकी चहल-पहल GSEB दफ्तर में भी देखने को मिल रही है।
हालांकि, इन सबके बीच जान लें कि गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी अंकों की जरूरत होगी। जबकि दो से अधिक विषयों में 33 से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे। वहीं किसी एक या दो विषयों में न्यूनतम अंकों से कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। आइए अब जानते हैं कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप Gujarat Board 10th 12th Result Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Gujarat Board 10th 12th Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट करें।
- होम पेज पर मौजूद Result 2025 पर क्लिक करें।
- अपनी कक्षा आधार पर Gujarat Board 10th Result 2025 या Gujarat 12th Result 2025 एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र कक्षा के साथ क्रेडेंशियल रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
- अब आपके स्क्रीन पर Gujarat Board 10th 12th Result 2025 दिखाई देगा।
- आप भविष्य के लिए Gujarat Board Results को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।