Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरLucknow University में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें- किस कोर्स...

Lucknow University में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें- किस कोर्स के लिए कितनी है एप्लीकेशन फीस? आवेदन प्रक्रिया और सबकुछ

Date:

Related stories

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की बात है। इस विश्वविद्यालय के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 17 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी साझा की गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में नए सत्र में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए LURN का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए छात्रों को एलयूआरएन पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल का लिंक उपलब्ध है। इसके जरिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Lucknow University: किस कोर्स के लिए कितनी है आवेदन फीस?

जो छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध/एसोसिएटेड कॉलेजों के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें LURN रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य ओबीसी छात्रों को ₹800 का शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को ₹400 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा ध्यान रहे कि स्नातक प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन शुल्क इन सभी से अलग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को बीबीए, बीसीए और डी फार्मा के लिए 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। साथ ही, एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पाठ्यक्रमों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा।

Lucknow University: ऐसे करें LURN रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।

  • एडमिशन पेज पर दिए गए लिंक LURNS पर क्लिक करें।

  • अपना लॉगिन आईडी बनाने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

  • उसी पेज के दाईं ओर लॉगिन पर क्लिक करके अपनी पूरी जानकारी भरें।

  • प्रोफाइल को पूरा करने के बाद दिए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से 100/- रुपये का भुगतान करें।

  • अब उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन LURN में बदल जाएगा, जिसे उम्मीदवार को नोट कर लेना चाहिए।

Lucknow University: दाखिला के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट पर लखनऊ विश्वविद्यालय केंद्रीकृत प्रवेश 2025-26 के ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र यूजी/पीजी पर क्लिक करें।

  • जिस कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें।

  • इसके बाद Lucknow University चुनें और आगे की प्रकिया के लिए सबमिट करें।

  • इसके बाद शैक्षणिक विवरण पूरा करें और संबंधित कार्यक्रम के लिए अपनी पात्रता भी जांचें।

  • इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।

  • अब पेमेंट प्रकिया पर जाएं।

  • जिस कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने पर ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र तैयार हो जाएगा।

  • इसकी एक कॉपी प्रिंट अपने पास अवश्य रखें।

ये भी पढ़ें: JEE Main Answer Key 2025 आज जारी! JEE Main Session 2 Results कब होगा जारी? NTA के ताजा पोस्ट ने मचा दी है खलबली! पढ़ें पूरी डिटेल्स

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories