MP Board 10th and 12th Result 2025: मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अहम जानकारी है। यह बताने से पहले यह जान लेना चाहिए कि इन बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे कभी भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर सकता है।
ऐसे में उम्मीद है कि 20 से 30 अप्रैल के बीच MP Board 10th and 12th Result 2025 जारी किया जा सकता है। इन परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट करते रहें।
MP Board 10th and 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि उन्हें आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाने के बाद आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध MP Board 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
ध्यान रहे कि 12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्रों को MP Board 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगला पेज खुलने पर छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे साइट पर पूछी गई जरूरी जानकारी भरें। जैसे कि रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें। सारी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। अंत में MP Board 10th and 12th Result 2025 प्रिंटआउट ले लें या स्क्रीनशॉट लेकर भविष्य के लिए सेव कर लें।
MP Board 10th and 12th Exam: इन डेट्स में हुई थी परीक्षा
मालूम हो कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च माह में राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। इसमें 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि राज्य में 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। मालूम हो कि इस साल MP Board 10th and 12th Exam में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 18 लाख थी।
ये भी पढ़ें: TS & AP Inter, 10th Results 2025 इस दिन हो सकता है जारी, लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, इन लिंक पर देखें रिजल्ट