Tuesday, May 20, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरRojgar Mela in Bihar: बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 10...

Rojgar Mela in Bihar: बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 10 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, वेतन से लेकर आवेदन तक सब जानें

Date:

Related stories

Rojgar Mela in Bihar: बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। खबरों की मानें तो यहां कुछ प्राइवेट कंपनियां रोजगार मेला के जरिए युवाओं की भर्ती करने वाली है। इसके लिए ‘बिहार श्रम संसाधन विभाग’ और जिला नियोजनालय के सहयोग आने वाले 10 अगस्त को बड़े स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन करवाया जा रहा है। इसकी सूचना जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने दी है। पदाधिकारी के मुताबिक रोजगार मेला का आयोजन एक दिवसीय रहेगा।  जहां सभी युवा अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो बिहार के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा, कि आखिर इस मेले का आयोजन कहां हो रहा है? इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है? आइए जानते हैं। 

बिहार के बक्सर में लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला

जी हाँ आगामी 10 अगस्त को बिहार के बक्सर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। खबरों की मानें तो मेले का आयोजन बक्सर के ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान’ परिसर स्थित ‘संयुक्त श्रम भवन’ में किया जायेगा।

इसके लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। भर्ती के लिए बेरोजगार युवाओं से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताया जा रहा यहां ‘रोहित हाइब्रिड बीज प्रा. लिमिटेड’ कंपनी को 20 कर्मठ और होनहार युवाओं की जरूरत है। इसके लिए कंपनी सेम डे चयनित करके युवाओं की भर्ती करेगी। इसके लिए कंपनी छात्रों के योग्यता अनुसार 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी देगी। वहीं चयन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद युवाओं को कंपनी अपने ब्रांच बक्सर, भोजपुर, आरा, गया, सीवान, गोपालगंज और पटना के लिए भेजेगी। जहां सभी चयनित उम्मीदवारों की कार्य स्थली होगी। 

ऐसे करना होगा आवेदन, ले जाना होगा सभी दस्तावेज 

बता दें कि सबसे पहले सभी लोगों को चाहिए की वह समय अनुसार रोजगार मेले में पहुंचे। इसके बाद वहां कंपनी की तरफ से आप सभी को एक फॉर्म मिलेगा। जिसे आपको अपनी योग्यता अनुसार भरना होगा। बता दें कि किसी भी युवा की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। यह सभी पद सेल्समैन के लिए हैं। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह अपने सभी दस्तावेजों को लेकर ही रोजगार मेले में पहुंचे। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories