RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसे जानने के बाद उन सभी लोगों के चेहरे खिल उठेंगे जो सरकारी विभाग में नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसमें आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती से आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा से जुड़े युवाओं के लिए राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर पैदा हुआ है। जिससे प्रदेश के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
गौरतलब है कि आरएसएसबी आयुष अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी भर्ती अधिसूचना अवश्य पढ़नी चाहिए। ध्यान रहे कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आवश्यक डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएमएस, बीएचएमएस या बीयूएमएस की डिग्री अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाती है।
आरएसएसबी आयुष अधिकारी भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज पर उपलब्ध ”भर्ती” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब आयुष अधिकारी भर्ती 2025 पर क्लिक करें।
- अपने एसएसओ आईडी से लॉग इन प्रकिया को पूरी करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आज होगी जारी, जानें किस सीट पर किसका टिकट हुआ फाइनल