UP Board Class 10th 12th Result 2025: चर्चाओं और कयासों का दौर जारी है। अंदरखाने से बीच-बीच में बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़े कुछ अपडेट भी आ रहे हैं जिसके आधार पर खबरें चल रही हैं। इसी बीच खबर है कि 12वीं का प्रैक्टिकल परीक्षा खत्म हो चुका है। 7 और 8 अप्रैल को पूरे यूपी में होने वाले इस प्रैक्टिकल परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। ऐसे में इसका दौर थमने के बाद यूपी बोर्ड क्लास टेंथ 12th रिजल्ट 2025 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या छात्रों को इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। क्या माध्यमिक शिक्षा परिषद UP Board Class 10th 12th Result 2025 जारी कर सकता है? ऐसे में आइए हम इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द चर्चा करते हुए आपको सब कुछ बताने की कोशिश करते हैं।
क्या अब खत्म हो सकता है UP Board Class 10th 12th Result 2025 का इंतजार?
दरअसल, लाखों की संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनका भविष्य परीक्षा परिणाम पर टिका है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के बाद लाखों छात्र परिणाम की आस लगाए बैठे हैं। इसी परीक्षा परिणाम के आधार पर छात्रों को आगे की रुपरेखा तैयार करनी है। इसी बीच खबर है कि 7 और 8 अप्रैल को पूरे यूपी में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो गई है। ये उम्मीद की लौ जैसे है और कहा जा रहा है कि अब परीक्षा परिणाम की तैयारियों को रफ्तार मिल सकती है। चूकी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं बस UP Board Class 10th 12th Result 2025 जारी करना है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही परीक्षा परिणाम की आस में बैठे छात्रों का इंतजार दूर हो सकता है और माध्यमिक शिक्षा परिषद रिजल्ट जारी कर सकता है।
इस प्रक्रिया के तहत झटपट चेक करें यूपी बोर्ड क्लास 10th 12th रिजल्ट 2025
हम आपको कुछ आसान से स्टेप बताएंगे जिनकी मदद से कक्षी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम झटपट चेक किए जा सकते हैं। इसके लिए बताए गए स्टेप का पालन करें-
1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट upresults.nic.in या results.gov.in पर जाएं।
2- तत्पश्चात स्क्रीन पर नजर आ रहे UP Board Exam Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3- ऐसा करने के बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4- इस आवश्यक जानकारी को दर्ज कर ‘सबमिट’ विकल्प को चुनें।
5- सबमिट विकल्प को चुनते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
6- छात्र चाहें तो डाउनलोड ऑप्शन को चुन अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नोट- परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी हासिल करने के लिए यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.upmsp.edu.in पर विजिट करते रहें।