Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरServokon Education Foundation का दबदबा! UPSC CSE 2024 परीक्षा में B Sivachandran...

Servokon Education Foundation का दबदबा! UPSC CSE 2024 परीक्षा में B Sivachandran ने हासिल किया 23वां स्थान; देखें पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

UPSC CSE 2024: हाल ही में यूपीएससी के नतीजे कल घोषित किए गए। Servokon Education Foundation को को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उसके 10 छात्रों ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जो उपलब्धि और दृढ़ संकल्प का एक उत्साहजनक प्रदर्शन है। वहीं UPSC CSE 2024 परीक्षा में B Sivachandran ने 23वां स्थान हासिल करके नया कीर्तिमान रच दिया है।

UPSC CSE 2024 में दिखा Servokon Education Foundation का दबदबा

बता दें कि दिल्ली में मुख्यालय और कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकरण के साथ, यह फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है जो कम आय वाले परिवारों के युवाओं को अकादमिक रूप से सफल होने में मदद करने के लिए समर्पित है। गौरतलब है कि सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के लिए समान अवसरों की गारंटी देना और शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति को स्वीकार करते हुए व्यक्तियों को सशक्त बनाना चाहता है। इसके साथ ही UPSC CSE 2024 परीक्षा में बी शिवचंद्रन – 23 (AIR), मोनिका आर – 39(AIR), एमडी नायाब अंजुम – 292(AIR), गौरव पटेल – 613(AIR), निखिल चौहान – 619(AIR), ठाकरे नम्रता अनिल – 671(AIR), नागा राजा नाइक – 697(AIR), सरवनकुमार टी – 745(AIR), वांगे सम्पदा – 839(AIR), सोडावर्ते आनंद – 945(AIR) हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है।

Servokon Education Foundation का मुख्य उद्देश्य

यह उत्कृष्ट उपलब्धि प्रतिभा को विकसित करने और भावी लोक सेवकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने में सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन के कार्यक्रमों की प्रभावशीलता को दर्शाती है। फाउंडेशन ने छात्रों को संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करके सामाजिक-आर्थिक बाधाओं को दूर करने और देश की सेवा करने की उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाया है। बता दें कि सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन ने यूपीएसी पास करने वाले छात्रों को बधाई दी।

वर्तमान में फाउंडेशन कोचिंग के लिए 25 बच्चों का चयन करता है। सबसे पहले छात्रों को टेस्ट पास करना होता है और फिर उनका इंटरव्यू होता है। उसके बाद कुल 25 छात्रों का चयन होता है। जो छात्र चयनित नहीं होते हैं, वे भी ऑनलाइन माध्यम से फाउंडेशन की मदद ले सकते हैं।इन 10 छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता देकर, सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन एक बार फिर शिक्षा में गुणवत्ता और विविधता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित करता है, तथा सभी के लिए अधिक आशाजनक और न्यायपूर्ण भविष्य के द्वार खोलता है।

Latest stories