UTET Result 2025: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। यूटीईटी परीक्षा राज्य भर के 29 शहरों में आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट 2025 ऑनलाइन देख सकते हैं। उम्मीदवार यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करके अपना यूटीईटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
UTET Result 2025: यूटीईटी रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की जारी
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परिणामों की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। यूटीईटी पेपर-1 और यूटीईटी पेपर-2 की अंतिम उत्तर कुंजी यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में अलग-अलग जारी की गई हैं। उम्मीदवार इन पीडीएफ फाइलों का चेक करके अपने प्रश्न-उत्तर का मिलान कर सकते हैं। ध्यान दें कि उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी को अंतिम माना जाएगा और इस पर कोई आपत्ति नहीं उठाई जा सकेगी।
यूटीईटी रिजल्ट 2025: केवल 8717 अभ्यर्थी पास
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 32752 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 14595 ने पेपर 1 और 24517 ने पेपर 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से कुल 8717 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। यूटीईटी पेपर-1 का परिणाम 38.20% और यूटीईटी पेपर-2 का रिजल्ट 19.96% रहा। खास बात यह है कि यूटीईटी-1 का परिणाम पिछले साल से बेहतर रहा, जबकि यूटीईटी-II का परिणाम कम रहा है। बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा क्लास 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए यूटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है।
उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट 2025: कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएँ।
- वेबसाइट के होमपेज पर ‘यूटीईटी रिजल्ट 2025’ पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर स्कोरकार्ड चेक करें।
ये भी पढें: CAT Admit Card 2025: आईआईएम ने कैट परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड






