शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होमएजुकेशन & करिअरWBCHSE Semester 3 Result 2026 हुआ आउट, इस जिले ने हासिल किया...

WBCHSE Semester 3 Result 2026 हुआ आउट, इस जिले ने हासिल किया पहला स्थान; चेक करें स्ट्रीम वाइस प्रदर्शन; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

WBCHSE Semester 3 Result 2026: पश्चिम बंगाल में राज्य के पहले सेमेस्टर आधारिक उच्च माध्यमिक बोर्ड एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की तरफ से WB HS सेमेस्टर 3 परिणाम जारी कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक सेमेस्टर 3 परीक्षा के लिए कुल 6,60,260 छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 6,45,832 छात्र उपस्थित हुए। छात्र result.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

ऐसे चेक करें WBCHSE Semester 3 Result 2026

  • छात्र सबसे पहले result.wb.gov.in पर जाकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद “West Bengal Higher Secondary Examination Results 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक
  • आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।
  • भाविष्य के लिए छात्र अपना रिजल्ट का प्रिंट निकाल सकते है।

इस जिले ने हासिल किया पहला स्थान

WBCHSE HS सेमेस्टर 3 परीक्षा में दक्षिण 24 परगना का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसके बाद नादिया और हावड़ा जिले दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अगर स्ट्रीम वाइस प्रदर्शन की बात करें तो विज्ञान वर्ग में एक बार फिर 98.80% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दबदबा रहा, जबकि वाणिज्य वर्ग में 94.19% तथा कला वर्ग में 92.54% उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। जानकारी के मुताबिक 41.16% छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की, जबकि 10.4% ने 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करके ‘स्टार अंक’ प्राप्त किए। केवल 0.48% उम्मीदवारों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जो इस नए सेमेस्टर मूल्यांकन पैटर्न की प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाता है।

Latest stories