Aamir Khan: मौके भले ही कम होते हैं जब बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आते हैं लेकिन जब साथ दिखते हैं तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच जाती है। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर आमिर खान के घर पर तीनों की मुलाकात हुई तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। क्या 14 मार्च को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के जन्मदिन से पहले तीनों की खास मुलाकात हुई या वे इफ्तारी पर मिले हैं। इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन लोग बात बनाने में पीछे नहीं हैं।
Aamir Khan के घर Salman Khan और Shah Rukh Khan को सिक्योरिटी के साथ देखा गया
सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान को आमिर खान के घर पर स्पॉट किया गया जहां आप देख सकते हैं कि Salman Khan Aamir Khan साथ में नजर आ रहे हैं तो एक वीडियो में वह आमिर खान से बात करते हुए दिखे। दूसरी तरफ Shah Rukh Khan और आमिर को सीढ़ी से उतरते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ फुल सिक्योरिटी नजर आई। फुल सिक्योरिटी के बीच ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख खान नजर आए और इस दौरान वे अपने चेहरे को छिपाते हुए दिखे।
Aamir Khan Birthday से पहले Shah Rukh Khan और सलमान खान दिखे साथ

आमिर खान के घर पर शाहरुख खान और Salman Khan को देखने के बाद यूजर्स फिर बातें बनाने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ Aamir Khan Birthday को लेकर कैजुअल मुलाकात थी तो कुछ लोगों का कहना है कि इस दौरान तीनों खान साथ में इफ्तारी के लिए आमिर खान के घर पहुंचे थे। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे प्रोफेशनल प्रोजेक्ट से जोड़ रहे हैं। हालांकि सच्चाई क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन आमिर खान, सलमान खान और Shah Rukh Khan को साथ देखकर फैंस की बेताबी देखने लायक है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो Salman Khan ईद पर रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर लेकर आने वाले हैं तो Aamir Khan की पाइपलाइन में सितारे जमीन पर है तो शाहरुख खान सुहाना खान के साथ किंग में नजर आ सकते हैं।