Aishwarya Rai: कान्स 2025 से ऐश्वर्या राय अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। व्हाइट बनारसी साड़ी में ऐश्वर्या को जिसने भी देखा वो नजरें नहीं हटा पाया लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेडिट पर बीते साल Aishwarya Rai के लुक को देखने के बाद एक यूजर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को कान्स से ब्रेक लेने की नसीहत दी थी। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी हसीनाओं से भी तुलना की थी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो निश्चित तौर पर आपको शॉक्ड कर सकता है। वहीं फिलहाल Cannes 2025 से ऐश्वर्या राय फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन बनी है।
रेडिट यूजर ने Aishwarya Rai के Cannes लुक पर भर भर कर मारा ताना

रेडिट यूजर ने पोस्ट में लिखा, ऐश्वर्या राय को कान्स से ब्रेक लेने की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि मैं उनके पहनावे के बारे में विशेष रूप से सोचती थी, लेकिन हाल के वर्षों में उनके शर्मनाक कान्स लुक ने मुझे आखिरकार यह विश्वास दिला दिया कि कान्स में उन्हें न देखना ही बेहतर होगा। Aishwarya Rai के पास निश्चित रूप से फैशन के लिए संदिग्ध नज़र है। वह जानती है कि उसके डिजाइनर और स्टाइलिस्ट जो भी उसे देते हैं, उस पर भरोसा करना कितना मुश्किल है। जबकि सोनम, दीपिका और कैटरीना वर्षों से अपने यादगार आउटफिट और लुक के साथ कान्स को छोड़ रही हैं। ऐश्वर्या एक पूर्व सौंदर्य रानी बन गई हैं, जो वार्षिक रेड कार्पेट पर तमाशे के लिए निकलती हैं, और इसे गड़बड़ कर देती हैं।”
Cannes लुक से टॉक ऑफ द टाउन बनी ऐश्वर्या राय ने फैंस के उड़ाए होश
रेडिट यूज़र ने अपने पोस्ट में Aishwarya Rai के इस लुक को शर्मनाक बताया और कान्स 2024 लुक की वजह से उनकी काफी फजीहत की। 2025 में एक बार फिर ऐश्वर्या राय अपने बनारसी साड़ी लुक से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है और फैंस उनकी अदाओं पर मर मिटने के लिए तैयार हैं। लाल सिंदूर और व्हाइट बनारसी साड़ी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है तो वहीं एक बार फिर उन्हें इस अंदाज में देखने के बाद लोग उनके चाहने वाले उन्हें कान्स क्वीन कह रहे हैं। ऐसे में रेडिट यूजर की अपनी राय है लेकिन यह सच है कि Aishwarya Rai को पसंद करने वालों की कमी नहीं है।