Saturday, February 8, 2025
Homeमनोरंजन'खुराफाती दिमाग…' क्या हुआ जब Sky Force एक्टर Akshay Kumar की हुई...

‘खुराफाती दिमाग…’ क्या हुआ जब Sky Force एक्टर Akshay Kumar की हुई मीम्स बनाने वाले से मुलाकात, Kannappa स्टार ने कहीं ये बात

Date:

Related stories

Akshay Kumar: अक्षय कुमार के फैंस उनके कॉमिक स्टाइल को किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई शक नहीं है। अपनी कॉमेडी फिल्म से एक अलग पहचान बनाने वाले अक्षय बहुत जल्द स्काई फोर्स और कनप्पा जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। वहीं इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां Akshay Kumar की मुलाकात एक मीम्स बनाने वाले से होती है। ऐसे में क्या होता है। आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं Kannappa एक्टर इस वीडियो में जिसकी वजह से लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं।

आखिर किससे मिलने के बाद शॉक्ड हुए Sky Force Actor Akshay Kumar

दरअसल अक्षय कुमार अभी वीर पहाड़िया के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में है जहां अक्षय अकेले नहीं दिख रहे हैं। दरअसल उनके साथ नजर आ रहे हैं वीर पहाड़िया। इस दौरान मीम बनाने वाला शख्स कहता है कि मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और वह अपने आप को एक मीमर बताता हैं। कनप्पा एक्टर से वह कहता है कि क्या मैं आपका पैर छू सकता हूं। इस पर अक्षय कुमार पूछते हैं कि मतलब आप मीम बनाते हो।

Kannappa एक्टर Akshay Kumar ने मीम बनाने वाले की तारीफ की

कनप्पा एक्टर अक्षय कुमार उस शख्स से कहते हैं कि यह बहुत अच्छी बात है कि आप लोगों को हंसाते हो मीम्स बनाकर। इस पर वह शख्स कहता है यह सब आपकी वजह से है सर। Akshay Kumar हंसने लगते हैं और कहते हैं कि वह तो ठीक है कि मेरी वजह से है लेकिन यह कहीं ना कहीं आपके दिमाग की वजह से है। अक्षय कुमार कहते हैं कि मुझे मीम बनाने वाले लोगों से जलन होती है कि वह कैसे यह कर लेते हैं। आप लोगों का दिमाग जो है बहुत खुराफाती दिमाग है और बहुत अच्छी तरह घुसता है अंदर। बहुत बार अंडर द बेल्ट होता है। हालांकि इससे बहुत लोग कुछ सीखते हैं, समझते हैं, हंसते हैं और इंटरटेन होते हैं। आप इसे जारी रखें।

Kannappa और Sky Force की वजह से चर्चा में हैं Akshay Kumar

जहां तक बात करें अक्षय कुमार की तो सारा अली खान वीर पहाड़िया और निम्रत कौर के साथ उनकी फिल्म स्काई फोर्स की तो यह 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा Akshay Kumar की पाइपलाइन में कनप्पा भी है जिसमें प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे जिसका लुक जारी किया गया है और यह 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories