गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025
होममनोरंजनAkshay Kumar का 'वेलकम टू द जंगल' में सितारों के मेले के...

Akshay Kumar का ‘वेलकम टू द जंगल’ में सितारों के मेले के बीच क्या दिखेगा डबल रोल, क्रिसमस गिफ्ट पाकर मजे लेने लगे फैंस

Date:

Related stories

Akshay Kumar: क्रिसमस 2025 अक्षय कुमार के फैंस के लिए काफी स्पेशल रहा क्योंकि इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग खत्म होने की घोषणा कर दी। एक मजेदार वीडियो के साथ उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी लेकिन लोगों का दिमाग तो इस चीज पर अटक गया कि इतने बड़े स्टार कास्ट होने के बावजूद अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस वीडियो को जिस ट्विस्ट के साथ शेयर किया गया इसने लोगों के दिमाग में कई सवाल खड़े किए हैं। अपडेट पर अक्षय के फैंस की नजर रहने वाली है।

Akshay Kumar ने वेलकम टू द जंगल से फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

अक्षय कुमार ने लिखा, “वेलकम टू द जंगल की बड़ी कास्ट की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई! सिनेमाघरों में 2026 में। मैं कभी भी इतनी बड़ी चीज़ का हिस्सा नहीं रहा…हममें से कोई भी नहीं रहा। हम आपको अपना गिफ़्ट देने का इंतजार नहीं कर सकते। यह खत्म हुआ, दोस्तों! बहुत बढ़िया, दोस्तों। इसे मुमकिन बनाने में शामिल सभी लोगों की बहुत बड़ी कोशिश। हमारे बड़े परिवार की तरफ से आपके घर पर, हम आपको 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

किस चीज ने किया अक्षय कुमार के फैंस को हैरान

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि एक सीन में अक्षय अपनी टीम के साथ यंग लुक में नजर आते हैं जहां उनके काले बाल है लेकिन अगले ही पल नजारा बदल जाता है जब वह सफेद बाल में दिखाई देते हैं। अब इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल चर्चा में आ गया है। जहां एक यूजर ने लिखा इतने बड़े स्टार कास्ट के बाद भी डबल रोल मैनेज करना तो एक ने कहा जानी दुश्मन वाइब। एक ने लिखा फिर डबल रोल का गोलमाल तो एक ने इसे फ्लैशबैक कहा है।

निश्चित तौर पर अक्षय कुमार फिलहाल फैंस के बीच वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल से छा गए हैं। फिल्म में दिशा पटानी और रवीना टंडन के अलावा कई दिग्गज स्टार्स नजर आएंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories