रविवार, जुलाई 20, 2025
होममनोरंजनWelcome To The Jungle: Paresh Rawal और Akshay Kumar को यहां भी...

Welcome To The Jungle: Paresh Rawal और Akshay Kumar को यहां भी साथ देखना फैंस के लिए मुश्किल! इस मुसीबत से उबर नहीं पा रही फिल्म

Date:

Related stories

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार परेश रावल और बाकी 20 स्टार कास्ट के साथ वेलकम टू द जंगल रिलीज होने वाली थी। लगभग 2 साल से एक के बाद एक खबरें सामने आ रही है और फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज तक को लेकर अपडेट पर लोगों की नजरें बनी हुई है। आखिर यह कब रिलीज होने वाली है। हालांकि इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बाद इतना तो तय है कि कॉमेडी फ्रैंचाइजी पर मुसीबत के बादल घिरे हुए नजर आ रहे है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या Welcome To The Jungle में भी Paresh Rawal और Akshay Kumar एक साथ नहीं दिखेंगे।

आखिर कब आएगी परेश रावल Akshay Kumar की वेलकम टू द जंगल

अहमद खान के निर्देशन में बनने वाली Welcome To The Jungle के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला है और यह फिल्म 2023 में ऑन फ्लोर हो गई थी। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि क्रिसमस 2024 पर यह रिलीज भी हो सकती है लेकिन एक बार फिर पिंकविला के रिपोर्ट में जो कहा गया हुआ लोगों को हैरान कर करने के लिए काफी है। दरअसल वेलकम टू द जंगल के जून की शूटिंग को भी फिलहाल रोक दिया गया है और इस बारे में कोई भी तारीख तय नहीं की गई है।

Welcome To The Jungle शूटिंग को लेकर क्या है अक्षय कुमार फैंस के लिए अपडेट

पिंकविला के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह बात पता चला है कि फाइनेंशियल परेशानी की वजह से वेलकम टू द जंगल मुश्किल में पड़ गई है। पिछले 6 महीने में Welcome To The Jungle के लगभग 2 से 3 शेड्यूल कैंसिल होने की वजह से फिल्म फिलहाल सस्ते बस्ते में चली गई है। 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन 40% अभी भी बाकी है। पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से वेलकम टू द जंगल फ्लोर पर है।

वेलकम टू द जंगल के कई स्टार्स ने छोड़ दिया साथ

Akshay Kumar और Paresh Rawal की इस फिल्म के एक्टर्स और उनके कर्मचारियों को फीस भुगतान न किए जाने के मुद्दे भी गरम है। कई एक्टर्स छोड़ चुके हैं जिनका नाम फाइनल किया गया था। यह रिपोर्ट निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए झटके से कम नहीं है जो इसका पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि हेरा फेरी 3 से विवादों में आए अक्षय कुमार और परेश रावल क्या यहां साथ नजर आएंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories