Sunday, May 25, 2025
Homeमनोरंजन'मैं यहां मेरा दिल…' जालीदार साड़ी के बाद Cannes 2025 में Gucci...

‘मैं यहां मेरा दिल…’ जालीदार साड़ी के बाद Cannes 2025 में Gucci की मिनी स्कर्ट में टीनेज गर्ल को मात दे रही Alia Bhatt! सेकंड प्रेगनेंसी रुमर्स के बीच मदरहुड को लेकर किया ये खुलासा

Date:

Related stories

Alia Bhatt: आलिया भट्ट न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा है बल्कि एक परफेक्ट मॉम भी है। राहा कपूर के साथ उन्हें अक्सर स्पॉट भी किया जाता है लेकिन इस सब के बीच कान्स 2025 में पहुंची Alia Bhatt ने मदरहुड के बाद अपनी जिंदगी में बदलाव को लेकर ऐसे खुलासे किए जो निश्चित तौर पर उन्हें एक परफेक्ट मॉम करार देने के लिए काफी है। Gucci की साड़ी के बाद येलो ड्रेस में नजर आने वाली आलिया भट्ट ने इस बारे में खुलासे भी किए तो वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रेगनेंसी को लेकर लोगों के बीच गहमागहमी जारी है। हालांकि ये सब तो सिर्फ बातें बनाने की है लेकिन आलिया ने ऐसा क्या कहा आइए जानते हैं।

येलो स्कर्ट लुक में Cannes 2025 से Alia Bhatt आई चर्चा में

Gucci की येलो ड्रेस में आलिया भट्ट बवाल नजर आ रही है और उनके लुक की हर तरह चर्चा हो रही है। पहले गोल्डन जालीदार साड़ी में उनका जबर्दस्त अंदाज लोगों का ध्यान खींचा। वहीं अब वह क्रॉप टॉप और स्कर्ट में उनका एक और सुहाना लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ड्रेस में Alia Bhatt काफी खूबसूरत नजर आई और देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में भले ही ना दिखी हो लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी में उनके लुक की हर तरफ चर्चा। है।

अपने में हुए बदलाव को लेकर Cannes 2025 में आलिया भट्ट ने किया शॉकिंग खुलासे

Alia Bhatt ने कहा कि मैं यहां हूं लेकिन मेरा दिल घर पर है क्योंकि मेरी बेटी वहां पर है। वह मदरहुड को लेकर बात करती हुई कहती है कि मुझे नहीं पता कि यह किस तरह मुझे प्रभावित करती है लेकिन मेरा दिल पूरी तरह से खुला हुआ है। यह हर न्यू मॉम समझ पाएगी एक ऐसी संवेदनशीलता जो ठीक से समझ नहीं आता। मैं कभी कबार चुप हो जाती हूं। मुझे खुद लगता है कि मैं किस कदर बदल गई हूं और कैसे एक अलग रास्ते पर जा रही हूं। मैं अब पहले की तरह नहीं रही जैसा मैं हुआ करती थी। मां बनने के पहले मैं जो इंसान थी वह अब नहीं हूं। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर बहुत कुछ बदल गया है कुछ भी करने से पहले मैं सोचती हूं कि ठीक है अब मैं एक मां हूं। मुझे हर तरीके से सोचना पड़ता है।

कान्स 2025 में आलिया भट्ट बवाल लुक से हटकर चर्चा में है और फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। नकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो प्रोजेक्ट में लव एंड वार के साथ अल्फा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories