Thursday, May 22, 2025
Homeमनोरंजन'हील पहन कर नाचना…' Allu Arjun और Atlee के प्रोजेक्ट में 3...

‘हील पहन कर नाचना…’ Allu Arjun और Atlee के प्रोजेक्ट में 3 हसीनाओं का लगेगा तड़का! Deepika Padukone संग जोड़ी को लेकर क्या है आपकी राय

Date:

Related stories

Allu Arjun Deepika Padukone: पुष्पा के दोनों पार्ट में तबाही मचाने वाले अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर लोगों के बीच किस कदर बेकरारी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है। वहीं जब साउथ के सुपरस्टार्स के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएगी तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इस सबके बीच AA22x66 को लेकर से जुड़ी ऐसी अपडेट सामने आई है। Allu Arjun Deepika Padukone के साथ Atlee फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और इस फिल्म में दो और हसीनाएं तड़का लगाती हुई दिखेगी। Peepingmoon के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन जो है मजेदार।

Allu Allu Deepika Padukone के साथ ये हसीनाएं भी लगाएंगी तड़का

AA22x66 को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में जो कहा गया है वह निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन दीपिका पादुकोण फैंस के के लिए सरप्राइज से कम नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑफीशियली एटली के एक्शन स्पेक्टकल में Deepika Padukone की एंट्री हो चुकी है। इसके साथ ही मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर के बाद दीपिका पादुकोण अब इस फिल्म का हिस्सा होंगी। Allu Arjun को देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है जिसकी झलक पहले ही Atlee की तरफ से शेयर किया गया है।

अल्लू अर्जुन दीपिका पादुकोण को साथ देखने के लिए क्या बोल रहे लोग

Allu Arjun Deepika Padukone की फिल्म को लेकर जब यह अपडेट सामने आई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने कहा साउथ एक्ट्रेस इससे ज्यादा बेहतर है 20 करोड़ फीस देना पैसे की बर्बादी है।वहीं एक यूजर ने कहा अल्लू अर्जुन को हील पहन के नाचना पड़ेगा। एक यूजर ने कहा एक और साइड रोल या कैमियो दीपिका पादुकोण के लिए लेकिन फैंस इस खबर को सुनने के बाद निश्चित तौर पर एक्साइटेड हो चुके हैं।

AA22x66 अल्लू अर्जुन दीपिका पादुकोण को साथ देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं। दोनों की जोड़ी के बारे में आपका क्या ख्याल है क्योंकि यह फ्रेश जोड़ी फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories