Aly Goni: अली गोनी का जैस्मिन भसीन के गणपति सेलिब्रेशन से एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया ना कहने की गलती एक्टर कर देते हैं हालांकि इसके पीछे की सच्चाई क्या है इस पर एक्टर की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई। सोशल मीडिया पर यूजर्स को एक मौका मिल गया और हिंदू मुस्लिम को लेकर लोग बातें बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में Nia Sharma ने अली गोनी की सिफारिश की है। यूजर्स का कहना है कि जब Jasmin Bhasin नमाज पढ़ सकती है और मक्का मदीना जा सकती है तो अली गोनी गणपति बप्पा मोरया क्यों नहीं बोल सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
क्या जानबूझ कर अली गोनी ने नहीं कहा गणपति बप्पा मोरया
गणपति बप्पा मोरया कंट्रोवर्सी को लेकर अली गोनी ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी के सामने निया शर्मा और जैस्मिन भसीन गणपति बप्पा मोरया चिल्लाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान बीच में खड़े अली गोनी कुछ चबा रहे हैं और वह जयकारे नहीं लगा रहे हैं। बस यही बात सोशल मीडिया यूजर्स को राज नहीं आए और उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
Jasmin Bhasin को लेकर यूजर का सवाल
X से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया, “अगर जैस्मिन भसीन नमाज पढ़ सकती है और मक्का मदीना जा सकती है तो फिर अली गोनी गणपति बप्पा मोरया क्यों नहीं कह सकते यह धर्मनिरपेक्ष हमेशा एक तरफा क्यों है।”
अली गोनी कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोली Nia Sharma
गौरतलब है कि इस कंट्रोवर्सी पर अली कोनी और Jasmin Bhasin की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा किसी के उत्सव का हिस्सा बनना अपने आप में सबसे बड़ा सम्मान है और हम गणपति ईद और भारत में हर त्यौहार इसी उत्साह के साथ मनाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स फिलहाल अली गोनी के वायरल वीडियो को लेकर हिंदू मुस्लिम नजरिए से ट्रोल करते दिखे हैं।