Neelkamal Singh: भोजपुरी में ‘हीरोइन’ जैसे कई Superhit Song देने वाले नीलकमल सिंह को कौन भूल सकता है? इनकी आवाज और एक्टिंग सब कुछ लाजवाब है. यही वजह है कि, नीलकमल सिंह का जब भी कोई Bhojpuri Song आता है वो YouTube के साथ-साथ Social Media के अन्य प्लेटफार्म पर भी छा जाता है .एक बार फिर से नीलकमल सिंह चर्चाओं में बन गए हैं.दरअसल, उनका एक फोटो बॉलीवुड एक्ट्रेस Sunny Leone के साथ वायरल हो रहा है. इस दौरान एक साथ दोनों बैठे हुए हैं जिसे देखकर यूजर के मन में कई सवाल उठने लगे हैं.
Sunny Leone और Bhojpuri Actor Neelkamal Singh का फोटो वायरल
Instagram पर फिल्मी ज्ञान की तरफ से एक फोटो शेयर किया गया है .जिसमें नीलकमल सिंह ने जींस और टी- शर्ट पहनी हुई है .वहीं, उनके साथ सनी लियोन बैठी हुई है.
Watch Post
सनी ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है उनके बाल खुले हुए हैं. वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इस दौरान नीलकमल सिंह के दोनों अंगूठे उठे हुए हैं इसे देखकर लग रहा है कि वह रेडी की तरफ इशारा कर रहे हैं. वहीं, बड़े ही प्यार से Sunny Leone नीलकमल को देख रही है. ऐसा लग रहा है कि यह किसी गाने की शूटिंग का है. अब इसके पीछे की क्या सच्चाई है? इसके बारे में तो हमें नहीं पता है, इस फोटो ने सोशल मीडिया के साथ-साथ Bhojpuri Cinema भी तहलका मचा दिया है.
Pawan Singh के बाद क्या सनी लियोनी नीलकमल सिंह करने वाली हैं Bhojpuri Song?
जब तक आधिकारिक रूप से Neelkamal Singh और Sunny Leone के इस फोटो की सच्चाई की पुष्टि नहीं होती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. काफी मुमकिन है कि, सनी लियोन और नीलकमल सिंह कोई गाना ला रहे हों. आपको बता दें, सनी लियोनी इससे पहले Bhojpuri Actor Pawan Singh के साथ Bhojpuri Song ला चुकी है. ऐसे में हो सकता है कि, वह नीलकमल के साथ भी नजर आए जो भी अपडेट होगी हम आप तक पहुंचा देंगे. इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स बोल रहे हैं जरूर कोई फिल्म आ रही होगी या फिर कोई नया प्रोजेक्ट होगा तो वहीं, कुछ यूजर्स नीलकमल को सुपरस्टार बता रहे हैं.