Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'क्या नौटंकी हो….' Operation Sindoor पर Amitabh Bachchan की पोस्ट को देख...

‘क्या नौटंकी हो….’ Operation Sindoor पर Amitabh Bachchan की पोस्ट को देख लोग क्यों ले रहे फिरकी? सदी के महानायक मानने से कर रहे इन्कार

Date:

Related stories

‘नास्तिकों और वामपंथियों की तरह..,’ Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोले Pramod Krishnam? Amitabh Bachchan को भी लपेटे में लिया

Jaya Bachchan: सदन में महाकुंभ आयोजन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सपा सांसद जया बच्चन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन को भी अब जया बच्चन के साथ लपेटे में लिया जा रहा है।

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जिनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और बढ़ती उम्र के बाद भी बॉलीवुड में उनका जिस तरह से सिक्का चल रहा है इस बात में कोई शक नहीं है। पहलगाम अटैक और Operation Sindoor को लेकर उनकी चुप्पी लोगों को समझ नहीं आ रही थी। वहीं सब के बीच रविवार को उन्होंने x पर एक पोस्ट लिखा जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फजीहत करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक कि उन्हें नौटंकी बताते हुए दिखे। लोग उनके इस पोस्ट को देखकर भड़क उठे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से Amitabh Bachchan चर्चा में आ गए हैं।

Pahalgam Attack पर अमिताभ बच्चन का कृप्टिक पोस्ट

Amitabh Bachchan ने लिखा, “छुट्टियां मनाए हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !! जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” !! तो राक्षस ने कहा “ नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता “ ! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी : मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा : “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!!

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले Amitabh Bachchan

बिग बी अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “जय हिन्द जय हिन्द की सेना। तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!

Amitabh Bachchan को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों को उनका यह डॉट वाला पोस्ट समझ नहीं आया और लोग उन्हें लताड़ लगाने लगे। अक्सर लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन लंबे समय के बाद Pahalgam Attack पर रिएक्ट तो किया लेकिन जिस तरह से उन्होंने इशारों इशारों में बात रखने की कोशिश की इसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा “ …. “ ने सीजफायर कर लिया है। अभी तक वो आतंकवादी पकड़े नहीं गए है। एक ने कहा ” …. ” क्या है? नाम नहीं लिख सकते? क्या नौटंकी हो आप! एक यूजर ने सवाल उठाया, “इस व्यक्ति को लोग सदी का महानायक बोलते है। इस इंसान की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि पाकिस्तान का नाम ले सके, आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सका राक्षस कह रहा है।”

गौरतलब की पहलगाम अटैक और Operation Sindoor को लेकर पिछले लंबे समय से Amitabh Bachchan की चुप्पी लोगों को समझ नहीं आ रही थी। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार सदी के महानायक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। जिस अंदाज में उन्होंने लोगों के सामने अपनी बातें रखी वह देखने के बाद एक बार फिर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories