सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'40 साल इंडस्ट्री में…' Shah Rukh Khan को आज भी टक्कर देते...

’40 साल इंडस्ट्री में…’ Shah Rukh Khan को आज भी टक्कर देते हैं Anupam Kher, Tanvi The Great डायरेक्टर ने खुद को क्यों कहा ‘सुपरस्टार’

Date:

Related stories

Anupam Kher: अनुपम खेर बॉलीवुड के उन दिग्गज नाम में से एक है जो इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दे चुके हैं। आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वह अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर चर्चा में है और इस दौरान फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वही सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में वह अपनी इस फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए नजर आए। इस दौरान Anupam Kher ने कहा कि शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में उनसे कहा था कि वह इंडस्ट्री के अंतिम सुपरस्टार है तो वहीं Tanvi The Great निर्देशक ने खुद को भी सुपरस्टार कहा है।

क्या अनुपम खेर भी Shah Rukh Khan की तरह हैं सुपरस्टार

Credit- Siddharth Kannan

सिद्धार्थ के साथ इंटरव्यू में Anupam Kher ने खुद को भी सुपरस्टार बताया और कहां की मैं अपने आप को सुपरस्टार मानता हूं। इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार की खूबियां भी बताते हुए नजर आए। उन्होंने यह भी माना कि शाहरुख खान ने उनके शो में खुद को अंतिम सुपरस्टार कहा था और मैं यह मानता हूं कि वह सही बोल रहे थे। इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता है कि जैसे लोग Shah Rukh Khan आमिर सलमान को बोलते हैं सुपरस्टार द लास्ट सुपरस्टार्स। मुझे लगता है कि उन्हें आपका भी नाम उसमें जोड़ना चाहिए। आप हर फिल्म से निखर के आते हो।

Anupam Kher ने खुद को सुपरस्टार कहकर गिनाई खूबियां

ऐसे में अनुपम खेर कहते हैं कि आपने बोल दिया तो मिल गया मुझे वह टैग। मैं तो अपने आप को इंडिविजुअल सुपरस्टार ही समझता हूं। कैसे लोग डिसाइड कर सकते हैं कि मैं सुपरस्टार हूं या नहीं। सुपरस्टार क्या होता है एक इंसान जो इस इंडस्ट्री में 40 साल सरवाइव किया वह सुपरस्टार है। एक शख्स जो लोगों के दिलों को इस इंडस्ट्री में छूने में कामयाब रहा वह सुपरस्टार है। एक इंसान जो यह सोचता है कि मुझे चेंज नहीं होना है वह सुपरस्टार है। एक इंसान जो अपने पेरेंट्स और यूनिट पीपल के लिए दयालु हो वह सुपरस्टार है। एक सुपरस्टार वहीं है जो लोगों की जिंदगी को छूने में कामयाब हुआ। सुपरस्टार वह भी है जो तन्वी द ग्रेट जैसी फिल्म बनाने के काबिल हो।

इसके साथ ही Tanvi The Great के डायरेक्टर यह भी कहते हैं कि शाहरुख खान, सलमान आमिर सुपरस्टार है क्योंकि वे ओरिजिनल ब्रिलिएंट आर्ट ऑफ पीस है। वे 40 साल सरवाइव करने में कामयाब हुए। वे सुपर हीरो है बिना किसी कैप के और होना भी चाहिए उनमें दया है। बता दें कि तन्वी द ग्रेट के निर्देशक Anupam Kher हैं जो सिनेमाघर में 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories