Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'अपने गुस्से पर काम करूंगा…' ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर चौतरफा फंसे...

‘अपने गुस्से पर काम करूंगा…’ ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर चौतरफा फंसे Anurag Kashyap तो इस तरह बचाई अपनी इज्जत! ऑनलाइन सलाह देने लगे लोग

Date:

Related stories

Anurag Kashyap: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म ‘Phule‘ पर विवाद के बीच इसकी वकालत करते हुए अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में है। लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और उन्हें बवालों का सामना करना पड़ा। इस सबके बीच अपने लिए हेट कमेंट्स सुनने के बाद Anurag Kashyap से अब नहीं रहा गया और उन्होंने कहा है कि वह अब अपने गुस्से पर काम करेंगे। दूसरी तरफ यूजर्स की तरफ से उन्हें सलाह दी जाने लगी। लंबे चौड़े पोस्ट के साथ फिल्ममेकर ने अपनी सफाई दी। आइए जानते हैं x को लेकर लोगों के रिएक्शन।

Anurag Kashyap ने विवादों के बीच इस तरह खुद को किया डिफेंड

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।”

Anurag Kashyap ने कहा, “मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।”

बवाल के बीच अनुराग कश्यप को लोगों ने कहीं ये बात

वहीं Anurag Kashyap के इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “आप हीरो है थोड़ा सा ध्यान से लिखो भाई ब्राह्मण की जगह पाखंडी शब्द प्रयोग करना था।” तो एक ने लिखा नहीं कई बार गुस्से में घटिया आदमी को उसी की भाषा में भी जवाब दे दिया जाता है आपने महसूस किया वहीं दर्शाता है कि आपकी भावना कतई गलत नहीं थी। एक यूजर ने उन्हें सपोर्ट दिखाते हुए कहा कि भाषा को मर्यादित रखने की जरूरत थी आपको माफी मिल जाएगी। इसके साथ अनुराग कश्यप के सपोर्टर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग एक बार फिर उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories