गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनApoorva Mukhija ने Ex BF संग बवाल के बीच दिखाई अकड़, बदकिस्मती...

Apoorva Mukhija ने Ex BF संग बवाल के बीच दिखाई अकड़, बदकिस्मती कहकर हेटर्स को भेजा खास पैगाम

Date:

Related stories

Apoorva Mukhija: अपूर्वा मखीजा वह नाम जो अक्सर विवादों में रहती है और इस सब के बीच उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने उनपर ब्रेकअप और चीटिंग को लेकर इशारों में खुलासा किया जो चर्चा में है। इस सब के बीच क्या कृप्टिक पोस्ट के जरिए रिबल किड ने इसका जवाब दिया है। पोस्ट के मायने क्या है इसकी खबर नहीं है लेकिन जब एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ से इल्जामो की बरसात हो रही है तब इस तरह के पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। एक्स ब्वॉयफ्रेंड Utsav Dahiya ने Apoorva Mukhija पर धोखा देने का आरोप लगाया तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिबेल किड कृप्टिक पोस्ट शेयर करती दिखी।

अपूर्वा मखीजा ने क्या हेटर्स को दिया मैसेज

उत्सव दहिया द्वारा एक के बाद एक धोखाधड़ी के लगाए गए आरोपों के बीच इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा ” मैं सिर्फ वही सीख सीखती हूं जो मैं खुद को पढ़ाती हूं।” इस कैप्शन से इतना तो साफ है कि Apoorva Mukhija को इस बात से कोई परवाह नहीं है कि कौन उनके बारे में क्या बोल रहा है। वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा “बदकिस्मती।”

Utsav Dahiya ने इशारों में की Apoorva Mukhija पर इल्जाम की बरसात

अपूर्वा मखीजा बीते दिन काफी चर्चा में आई थी क्योंकि उत्सव यानी उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आते हैं। इस गाने में उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए दिखे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, “अगर कोई बकवास किया गया तो मैं सीधा रिसिप्ट निकालूंगा झूठ बोलकर अब सिंपैथी लेने की कोशिश मत करना क्योंकि कंटेंट बनाने या किसी की इमेज को ऑनलाइन बदनाम करने के लिए गलत नेरेटिव देकर कुछ नहीं होगा। बड़ी फॉलोइंग होने का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी ऑडियंस को गुस्सा दिखाकर नुकसान और दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश करें।”

क्या Apoorva Mukhija के फॉलोवर्स पर उत्सव दहिया ने मारा ताना

Utsav Dahiya ने आगे कहा कि बड़े नंबर फॉलोअर्स में सिर्फ एप के लिए मायने रखते हैं बाहर एक असली और बड़ी दुनिया है जो झूठ और क्लेश से हटके है। सच्चाई को फॉलोअर्स की जरूरत नहीं होती है तुम चलाओ अपना घर क्लेश से लेकिन किसी के बारे में झूठ फैलाना बंद करो।
बता दे कि उत्सव दहिया ने अपने इस पोस्ट में अपूर्वा मखीजा का नाम तो नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह रिबेल किड के लिए ही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories