AR Rahman: ए आर रहमान वह मशहूर संगीतकार है जिन्होंने अपनी संगीत से इंडस्ट्री में ऐसे नगमे दिए हैं जिन्हें भूल पाना शायद संभव नहीं है। दशकों तक इनके नगमे याद रहेंगे लेकिन अपने बेबाकपन को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं इस सबके बीच ए आर रहमान ने यह कह दिया कि सांप्रदायिकता की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पाता है और यहां जिसके पास टैलेंट नहीं है वह चीजें तय करते हैं। रहमान के इस बयान पर आग लग गई और इंडस्ट्री के कई दिग्गज इस पर बेबाक हो चुके हैं। जावेद अख्तर से लेकर सिंगर शान कंगना रनौत तक ने इस पर प्रतिक्रिया दी लेकिन इस सबके बीच अब बीजेपी और हिंदुत्व ग्रुप ने भी निशाना साधा है।
बीजेपी ने भी संगीतकार पर किया तीखा वार
यूनियन मिनिस्टर जी किशन रेड्डी ने कहा कि ए आर रहमान ने जो भी इंडस्ट्री को लेकर कहा वह बिल्कुल गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है कि धर्म उनके करियर में डाउनफॉल की भूमिका निभाई है। ए आर रहमान की टिप्पणी कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है यह सरासर गलत है। देश में उन्हें नंबर वन संगीतकार के तौर पर जाना जाता है और स्वागत किया जाता है। लोगों ने कभी उन्हें सांप्रदायिक आधार पर नहीं देखा ऐसे में यह कमेंट बिल्कुल निराधार और दुखद है।
विहिप ने किया ए आर रहमान पर कटाक्ष
वहीं ए आर रहमान के खिलाफ विहिप ने भी अपनी आवाज बुलंद की और राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा “ऐसा लगता है कि एआर रहमान भी उस गुट के नेता बन गए हैं जिसके नेता कभी पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी थे। हामिद अंसारी ने 10 साल तक लाभ उठाया और संवैधानिक पदों पर रहे। सेवानिवृत्त होते समय उन्होंने भारत को उखाड़ फेंका।” उन्होंने कहा कि रहमान सभी भारतीयों और हिंदू लोगों के पसंदीदा थे। अपने अंदर झांकने के बजाय, इसीलिए उन्हें काम नहीं मिल रहा है, वह सिस्टम की बुराई कर रहे हैं और पूरी इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं। वह क्या साबित करना चाहते हैं?
AR Rahman के खिलाफ आए सेलेब्स ने लगाई फटकार
ए आर रहमान ने कहा था कि “मैं काम की तलाश में नहीं हूं मैं चाहता हूं कि काम मेरे पास आए मेरे काम की ईमानदारी है। अगर मैं ऐसे में काम तलाश करूं तो यह एक मनहूस बात है। शायद मुझे ऐसा लगता है कि सांप्रदायिकता की आग इंडस्ट्री में है जिसकी वजह से मुझे पीछे 8 साल से काम नहीं मिल रहा है। वहीं इसे लेकर ए आर रहमान के खिलाफ जावेद अख्तर से लेकर शान और कंगना रनौत तक ने निशाना साधा है। जहां शान ने कहा कि अच्छा काम करो काम मिलेगा। कई दफा ऐसा हुआ है जब मुझे भी काम नहीं मिलता है लेकिन धर्म को इसकी वजह नहीं बता सकते। वही कंगना ने कहा कि नफरत में अंधे हो गए।
हालांकि इस विवाद पर फिलहाल ए आर रहमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।





