AR Rahman: भारत के मशहूर संगीतकार की बात करें तो निश्चित तौर पर ए आर रहमान का नाम इस लिस्ट में टॉप पर शुमार है जो अपनी गायिकी को लेकर जाने जाते हैं। ना जाने अपने करियर में कितनी अनगिनत संगीत उन्होंने दिए हैं जो आज भी लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देते हैं। 6 जनवरी को ए आर रहमान अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर आइए जानते हैं म्यूजिक के बादशाह के बारे में जिनका विवादों से भी किस तरह से गहरा नाता रहा है। कैसे हर बार वह सुर्खियों में आ चुके हैं।
बॉलीवुड को लेकर भी भी एआर रहमान हुए थे
ए आर रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके खिलाफ साजिश करते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का जिक्र नहीं किया लेकिन यह बयान उनका काफी चर्चा में रहा था। जहां यह भी कहा था कि ऑफ स्टेज उनके खिलाफ साजिश किए जाते हैं।
टैक्स चोरी करने का भी लग चुका है आरोप
ए आर रहमान पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था। दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा था कि संगीतकार अपने चैरिटेबल ट्रस्ट को पैसे ट्रांसफर करके टैक्स चोरी करते हैं। ऐसे में वह टैक्स बचाते हैं और सरकार को गुमराह करते हैं।
बेटी की वजह से भी हुई थी फजीहत
ए आर रहमान की बेटी खतीजा एक इवेंट में हिजाब पहनकर काफी ट्रोल हुई थी जिसकी वजह से ए आर रहमान को भी फजीहत का सामना करना पड़ा था। ए आर रहमान पर पाखंडी होने तक का आरोप लगा लेकिन बाद में संगीतकार ने कहा कि उनकी बेटी जो चाहे वह कर सकती है।
चेन्नई कंसर्ट भी रहा था काफी सुर्खियों में
2023 में ए आर रहमान के कॉन्सर्ट में भारी भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई थी जिसके बाद उन पर कुप्रबंधन और टिकट ज्यादा बेचने जैसा इल्जाम लगा। हालांकि इस विवाद को बढ़ते हुए देखकर ए आर रहमान ने माफी मांगी थी।
कॉपीराइट विवाद पर भी फंस चुके हैं ए आर रहमान
दरअसल पोन्नियिन सेल्वन के गाने वीरा राजा वीरा को लेकर ध्रुपद गायक फैयाज डागर ने यह आरोप लगाया था कि उनकी शिव स्तुति के कॉपीराइट का उल्लंघन करती है। उन्होंने अपनी उनकी रचना चुराने का आरोप लगाया था।






