---Advertisement---

Arijit Singh: सलमान खान संग दुश्मनी भूल ‘मातृभूमि’ गाने को दी आखिरी आवाज, प्लेबैक सिंगिंग से कहा अलविदा तो टूटा आंसूओं का सैलाब

Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने सिंगिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और निश्चित तौर पर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा। सोशल मीडिया पर सिंगर जहां एक तरफ ट्रेंड कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूजर्स उन्हें लेकर इमोशनल नजर आ रहे है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान के साथ उनका आखिरी गाना मातृभूमि हाल ही में रिलीज हुई।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: बुधवार, जनवरी 28, 2026 10:51 पूर्वाह्न

Arijit Singh
Follow Us
---Advertisement---

Arijit Singh: 2011 के मर्डर 2 का गाना ‘फिर मोहब्बत’ में अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी और इस गाने ने दिल टूटे आशिक का जो हाल किया वह आज तक संभल नहीं पाए। यही वजह है कि इस नायाब सिंगर की आवाज के चाहने वाले न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में हैं। जिस तरह से वह किसी भी गाने को अपनी आवाज देते थे वह लोगों का दिल जीत लेता था। हाल ही में सलमान खान के बैटल ऑफ गलवान में मातृभूमि सॉन्ग को श्रेया घोषाल के साथ आवाज देने वाले अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग छोड़ा तो फैंस का दिल टूट गया है और सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं अभी ना जाओ छोड़ कर।

अरिजीत सिंह के इस पोस्ट ने लोगों को दिया झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh)

अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा इसके साथ ही कहा, “नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं आप सभी को इतने सालों तक सुनने वाले के तौर पर इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू देना चाहता हूं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर था।”

अरिजीत सिंह ने क्यों प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का बनाया मन

सिंगर ने आगे बताया कि बहुत समय से हुआ प्लानिंग कर रहे थे। अरिजीत सिंह के मुताबिक “आखिरकार, मैंने हिम्मत जुटा ली है। इसका एक कारण आसान था, मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं इसीलिए मैं एक ही गाने के अरेंजमेंट बदलता रहता हूं और उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करता हूं। तो बात यह है कि मैं बोर हो गया था। मुझे जीने के लिए कुछ और म्यूज़िक करना होगा।बस यह साफ़ कर दूँ कि मैं म्यूज़िक बनाना बंद नहीं करूंगा। मुझे अभी भी कुछ पेंडिंग कमिटमेंट्स पूरे करने हैं, उन्हें पूरा करूंगा। तो हो सकता है कि इस साल कुछ रिलीज़ हों।”

Arijit Singh को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का टूटा दिल

इतना ही नहीं अरिजीत सिंह ने आगे कहा है कि “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे म्यूज़िक का फ़ैन हूं और भविष्य में एक छोटे से बच्चे के तौर पर और सीखुंगा और अपने दम पर और ज़्यादा करूंगा।” इस दौरान फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट में इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं जहां एक यूजर ने कहा कह दो कि यह मजाक है तो दूसरे ने लिखा, “अभी ना जाओ छोड़ कर।” एक यूजर ने एक युग का अंत बताया तो बाकी यूजर्स भी कमेंट में अरिजीत सिंह के संन्यास लेने की खबर से सदमे में नजर आ रहे हैं। सिंगर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

सलमान खान के साथ अरिजीत सिंह का रिश्ता रहा विवादों में

दिलचस्प बात यह है कि जिस सलमान खान के साथ उनकी तनातनी काफी विवादों में रहा था उन्हीं के साथ बैटल ऑफ गलवान के मातृभूमि सॉन्ग में वह श्रेया घोषाल के साथ आखरी बार आवाज दिए हैं। हालांकि सिंगर ने यह साफ किया है कि कुछ गानों में और भी उन्हें सुना जा सकता है। हालांकि सलमान के साथ उनकी तनातनी खत्म हो गई थी जब इसे सिर्फ एक गलतफहमी का नाम दिया गया था।

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

The 50

जनवरी 28, 2026

Border 2 Box Office Collection Day 5

जनवरी 28, 2026

Varun Dhawan

जनवरी 28, 2026

Dhurandhar Box Office Collection Day 54

जनवरी 28, 2026

Shruti Haasan

जनवरी 28, 2026

Alia Bhatt

जनवरी 27, 2026