Aryan Khan: किंग खान के घर का राजकुमार आर्यन खान आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह साल उनके लिए निश्चित तौर पर काफी खास रहा क्योंकि निर्देशक के तौर पर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में इस बर्थडे को और स्पेशल बनाते हुए सुहाना खान ने अपने भाई को नंबर 1 कहा है और उन पर प्यार लुटाती हुई नजर आई। आर्यन खान के जन्मदिन पर सुहाना खान ने एक स्पेशल पोस्ट किया जो उनके बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाने के लिए काफी है जिसे लेकर फैंस दीवाने हैं।
Aryan Khan को जन्मदिन की बधाई देते हुए क्या बोली सुहाना खान

सुहाना खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आर्यन खान के साथ अपनी एक खूबसूरत झलक शेयर करते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं आर्यन खान।” इसके साथ ही वह दिल का इमोजी शेयर करती हुई दिखी। गौरतलब है कि सुहाना खान ने जिस पोस्ट को शेयर किया है यह उनका एक पुराना पोस्ट है जहां द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इस सक्सेस को वह एंजॉय करती हुई अपने भाई को नंबर 1 कहती है।
क्यों आर्यन खान के लिए यह साल रहा सबसे खास
आर्यन को लेकर सुहाना खान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा नंबर 1।” आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और यह चौतरफा छा गई। हर तरफ इस वेब सीरीज की चर्चा हुई और इसे सबसे प्यार भी मिल रहा था। क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक ने इस वेब सीरीज की सराहना की और अपनी डेब्यू से ही आर्यन खान चर्चा में आ गए। निश्चित तौर पर यह साल उनके लिए काफी जबरदस्त रहा है क्योंकि शाहरुख खान के नक्शे कदम से हटकर उन्होंने एक्टिंग छोड़ निर्देशन में डेब्यू किया और इसने लोगों का दिल जीत लिया है।
हमारी तरफ से भी शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।






