Asha Bhosle: आशा भोसले का एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें वह दुबई के इवेंट में करण औजला और विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा‘ पर परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही है। इसे देखने के बाद फैंस प्यार लुटाने को मजबूत हो गए हैं। वहीं इस वीडियो को देख Karan Aujla भी चुप नहीं रह सके और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दिल की बात करते हुए दिखे। उन्होंने Asha Bhosle को संगीत की देवी कहा हैं।
Asha Bhosle की Tauba Tauba में आवाज सुन Karan Aujla नहीं रह सके चुप
Karan Aujla ने लिखा, “संगीत की देवी आशा भोसलेजी ने हाल ही में तौबा तौबा गाया है… यह गाना एक ऐसे बच्चे ने लिखा है जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसके पास संगीत से कोई बैकग्राउंड नहीं है और संगीत वाद्ययंत्रों का कोई ज्ञान नहीं है। एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई धुन जो कोई भी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट नहीं बजाता है। इस गाने को न केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल वास्तव में प्रतिष्ठित है और मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा। मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देने और साथ में और अधिक यादें बनाने के लिए प्रेरित किया है।”
27 साल की उम्र में Karan Aujla ने बनाया Tauba Tauba जिसे मिला Asha Bhosle से प्यार
इसके अलावा करण औजला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आशा भोसले के इस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “मैंने 27 की उम्र में इसे बनाया और वह 91 की उम्र में मुझे ज्यादा अच्छा गा रही है।” इसके अलावा करण औजला आशा भोसले को धन्यवाद देते हुए नजर आए।
Asha Bhosle के इस Tauba Tauba Video की तारीफ कर रहे फैंस
जहां तक वायरल हो रहे Asha Bhosle के इस वीडियो की बात करें तो इसमें वह करण औजला की आवाज में विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ का गाना तौबा तौबा गाती हुई नजर आ रही है। दुबई कंसर्ट का यह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें वह न सिर्फ ‘तौबा तौबा’ गाने को गाती है बल्कि हूक स्टेप भी करती हुई नजर आती है। विक्की कौशल के स्टेप को कॉपी कर रही आशा भोंसले के इस वीडियो को फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं इस पर एक यूजर ने कहा, “विक्की कौशल कृपया इसे देखें।” तो एक ने कहा करण औजला को आशा भोसले जी के साथ रीमिक्स पर काम करनी चाहिए। एक यूजर ने कहा, “आशा भोसले जी आपको प्यार।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।