Tuesday, December 10, 2024
Homeमनोरंजन'आशा है यह बच्चा अच्छी किस्मत लेकर आएगा' KL Rahul को लेकर...

‘आशा है यह बच्चा अच्छी किस्मत लेकर आएगा’ KL Rahul को लेकर ये क्या कहने लगे यूजर्स? जल्द मां बनेंगी Athiya Shetty

Date:

Related stories

Athiya Shetty KL Rahul: बहुत जल्द बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस मॉम क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है और उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा कर दी है। हम बात कर रहे हैं अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की। जी हां, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने अपने पति केएल राहुल (KL Rahul) के साथ प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की है। हालांकि इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कुछ ऐसा कहा है जिसे देखने के बाद शायद आप हैरान रह जाए और यूजर्स के ये कमेंट चर्चा में हैं। पिछले लंबे समय से केएल राहुल इंडियन टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने खुशखबरी दी तो लोगों के कमेंट ने ध्यान खींचा है।

Athiya Shetty KL Rahul को Alia Bhatt से लेकर Anushka Sharma तक से मिली बधाई

अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल के साथ इसकी घोषणा की है और उन्होंने लिखा, “हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है 2025।” हालांकि इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों की तरफ से उन्हें जमकर बधाई दी जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स इस पर कमेंट में कंग्रॅजुलेशन लिख रहे हैं तो कृष्णा श्रॉफ और अहान शेट्टी ने भी प्यार लुटाया। बता दे कि आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक बधाई दे रही हैं।

KL Rahul को लेकर क्या कह रहे यूजर्स

कुछ लोग ऐसे में है जो इस मौके पर अजीबोगरीब बात करते हुए नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “आशा है कि यह बच्चा आपके लिए अच्छी किस्मत लेकर आए।” तो एक यूजर ने कहा, “यह बच्चा केएल राहुल जो डिजर्व करता है वो भाग्य लेकर आएगा।”

KL Rahul को लगातार होना पड़ रहा ट्रोल

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से केएल राहुल भारतीय टीम में खराब दौड़ से गुजर रहे हैं। 53 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 है और यह उनका इकलौता शतक है।पिछले कुछ समय से वह बड़ी पारी खेलने में हमेशा नाकामयाब होते हैं और यही वजह है कि उनका करियर अभी बीच में अटका हुआ है। कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्हें कभी भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अभी हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में भी केएल राहुल कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए इसके बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories