Avika Gor: टीवी की बालिका वधू अविका गौर आखिरकार मिलिंद चंदवानी की दुल्हनिया बन चुकी है और सोशल मीडिया पर उनके ब्राइडल लुक ने सनसनी मचा दी है। एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें बालिका वधू फेम अविका गौर दुल्हन बनी हुई नजर आ रही है। यह शादी इसलिए भी सुर्खियों में था क्योंकि नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी के पति पत्नी और पंगा शो से सुर्खियों में रहने वाली अविका गौर की शादी के एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है जहां एक्ट्रेस के लहंगे को उठाकर उनके पति डांस करते दिखे हैं।
क्या आपने देखा अविका गौर का ब्राइडल लुक
जहां तक अविका गौर की बात करें तो वह लाल जोड़े को स्टाइल करती दिखी है। लाल लहंगे को ग्रीन ज्वेलरी के साथ फ्लॉन्ट कर रही एक्ट्रेस के लुक ने सनसनी मजा दी है। नेशनल टेलीविजन पर सात फेरे लेने वाली अविका गौर का अंदाज वाकई किलर है। वह सिंपल लुक के साथ-साथ जिस तरह से ब्राइडल वाइब देती हुई दिखी वह वाकई खास है। यही वजह है कि इसे देखकर यूजर्स बालिका वधू और मिलिंद चंदवानी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पति पत्नी और पंगा शो में उनकी शादी लगातार सुर्खियों में रही है।
Avika Gor के लिए मिलिंद चंदवानी ने उठाया लहंगा
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्ट्रेस भारी भरकम लहंगे की वजह से डांस नहीं कर पाती है। ऐसे में उनके पति लहंगे को हाथ में उठाकर खुद भी डांस करते हैं और अपनी पत्नी को भी ठुमके लगवाते हुए नजर आते हैं। वीडियो को देखने के बाद इस जोड़ी की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और निश्चित तौर पर उनके बीच की बॉन्डिंग पर लोग दिल हार बैठे हैं।
गौरतलब कि मिलिंद चंदवानी और अविका गौर की मेहंदी से लेकर हल्दी और संगीत फंक्शन तक पति-पत्नी और पंगा शो में हुआ है। अब दोनों साथ फेरे लेने के बाद सुर्खियों में है।