Azaad vs Emergency: बॉलीवुड में इन दिनो फिल्मों की शैलाब चल रही है। वही कल यानि कि 17 जनवरी को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ होने जा रही है। जहाँ एक तरफ Kangana Ranaut की फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। तो वहीं दूसरे तरफ अजय देवगन और Rasha Thadani की फिल्म आज़ाद भी लोगों को के मन को मोह रही है। अब इसी बीच लोगो के मन में बड़ा सवाल ये है कि एक ही दिन में दो बड़ी फिल्म रिलीज़ में किसका पलड़ा भारी होने वाला है। Azaad vs Emergency में जानेंगे कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के आगे क्या फिकी पड़ जाएगी Ajay Devgn और राशा ठडानी की फिल्म Azaad ?
Kangana Ranaut की फिल्म के आगे धराशायी हो जाएगी Ajay Devgn की आज़ाद ?
जानकारी के लिए बता दे कि 17 जनवरी को सिनेमा लवर डे के रूप में मनाया जाता है। जहाँ लोगो को फिल्मो के टिकट पर कुछ प्रतिशतों की छुट मिलती है। वही इस मोके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है। जहाँ एक तरफ Kangana Ranaut की इमरजेंसी का लोग इंतज़ार कर रहे है। वही दूसरी तरफ Ajay Devgn और राशा ठडानी की फिल्म आज़ाद भी बन ठन कर तैयार है। वहीं Azaad vs Emergency में सिनेमा लवर डे के मौके पर दोनो फिल्मों के टिकट लोगो के लिए 99 रुपय में उपल्बध होंगे। वही इसी बीच बात अगर कंगना रनौत की Emergency और अजय देवगन और Rasha Thadani की फिल्म आज़ाद की करे तो पिंक विल्ला की रिपोर्ट में फिल्म Azaad कंगना की इमरजेंसी के आगे ढ़ेर होती नज़र आ रही है।
Azaad vs Emergency में उड़ जाएगी राशा ठडानी की उई अम्मा?
पिंक विल्ला की रिपोर्ट के मुताबिक Ajay Devgn और राशा ठडानी की फिल्म Azaad की बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत होगी। मगर बावजूद इसके अजय देवगन और Rasha Thadani की फिल्म आज़ाद Kangana Ranaut की इमरजेंसी के आगे फिसलती नज़र आएगी। बात अगर कंगना रनौत की इमरजेंसी करे तो कंगना की इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दिन में करीब 1.5 से 2 करोड़ का करोबार करती नज़र आएगी। वही Azaad vs Emergency में फिल्म आज़ाद की कमाई कम होती दिखाई देगी। फिल्म आज़ाद अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 लाख से 1.5 करोड़ की कमाई करते नज़र आएगी।
अब इसी के साथ देखना ये है की फिल्म आजाद और इमरजेंसी में कौन दर्शको का दिल जीतने में सफल रहती है।