Azaad X Review: सिनेमा लवर डे के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ हो चुकी है। एक तरफ Kangana Ranaut की इमरजेंसी है तो दूसरी तरफ Ajay Devgn की आज़ाद। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है राशा ठडानी और Aman Devgan की डेब्यू फिल्म आज़ाद एक्स रिव्यू को। आज हम आपको बताएँगे कि क्या कंगना रनौत की फिल्म के आगे टिक पाएगी अजय देवगन की आज़ाद। और साथ ही जाने कि क्या Rasha Thadani को जनता कर रही है पसंद? तो इस रिपोर्ट को अंत तक जरूर पढ़े और जाने क्या है फिल्म आज़ाद एक्स रिव्यू।
Azaad X Review में राशा ठडानी और अमन देवगन पर फिदा हुई जनता
जानकारी के लिए बता दे कि Ajay Devgn की फिल्म आज़ाद आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। फिल्म को 17 जनवरी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है। फिल्म रिलीज़ से पहले फिल्म Azaad के गाने को रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद ये क्यास लगाया जा रहा था कि फिल्म बड़े पर्दे पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। साथ ही फिल्म आज़ाद में राशा ठडानी और Aman Devgan के काम को भी काफी सराहा गया था। आइए जानते है कि Azaad X Review में क्या कहते है फैन्स।
आज़ाद एक्स रिव्यू में छा गया राशा ठडानी का जादू
Rasha Thadani और अमन देवगर की डेब्यू फिल्म Azaad को फैन्स के तरफ से बेहतर प्रतिक्रिया दी जा रही है। वहीं बात आगर अजय देवगन की फिल्म आज़ाद के एक्स रिव्यू की करें तो फिल्म आज़ाद को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अच्छी प्रतिक्रिया दी जा रही है। एक्स पर फैन्स फिल्म की तारीफ कर रहे है। साथ ही लंबे समय के बाद ऐसी फिल्म को देखने की बात कर रहे है। इसके अलावा Azaad X Review में फैन्स फिल्म में राशा ठडानी और Aman Devgan के काम को फैन्स सराह रहे है। वही अजय देवगन के पॉवरफुल प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहें है।
जानकारी के लिए बता दे कि आज कंगना रनौत की फिल्म इंरजेंसी को भी रिलीज़ कर दिया गया है। Kangana Ranaut की इमरजेंसी के आगे भी फिल्म Azaad बेहतर प्रदर्शन करती नज़र आ रही है।