बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होममनोरंजनBaahubali: The Epic Box Office Collection Day 5: परेश रावल की 'द...

Baahubali: The Epic Box Office Collection Day 5: परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ से तकरार प्रभास के लिए बना गले की फांस, कमाई में शह मात का खेल जारी

Date:

Related stories

Baahubali: The Epic Box Office Collection Day 5: प्रभास की बाहुबली द एपिक रि-रिलीज़ किया गया और एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही जुनून पहले देखा जा रहा था। उम्मीद की जा रही थी कि यह अच्छी कमाई करेगी। शुरुआत बेहतर हुई लेकिन एक हफ्ते के भीतर बॉक्स ऑफिस पर पैसों के लिए तरसती दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ परेश रावल की ताजमहल पर आधारित फिल्म द ताज स्टोरी से इसकी भिड़ंत हुई। हालांकि इस सब के दोनों में शह मात का खेल जारी है लेकिन मंगलवार को आखिर किसका कलेक्शन ज्यादा रहा आइए जानते हैं।

द ताज स्टोरी इस तरह बाहुबली द एपिक के सामने दिखा रही दमखम

परेश रावल की द ताज स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 की बात करें तो मंगलवार को इसका कलेक्शन 1.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 60% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 8.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दे कि परेश रावल की फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है लेकिन फिलहाल 8 करोड़ रुपए की कमाई वह भी 5 दिन में यह बताने के लिए काफी है कि बजट निकालने के लिए फिलहाल मेहनत करने की जरूरत है। इस सब के बीच बाहुबली द एपिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 का हाल क्या है।

प्रभास की बाहुबली द एपिक को मिली इस तरह कांटे की टक्कर

प्रभास की बाहुबली द एपिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 यानी मंगलवार की कमाई की बात करें तो 1.65 करोड़ रुपए की कमाई बताई जा रही है। तेलुगु में 0.87 करोड़ हिंदी में 0.59 करोड़ तो तमिल में 0.19 करोड़ का कलेक्शन बताई जा रही है। सैकनिल्क रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल के उम्मीद की जाती है। इसके साथ ही 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई बाहुबली द एपिक की हो चुकी है लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से परेश रावल की द ताज स्टोरी से जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।

ऐसे में आगे देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर परेश रावल की द ताज स्टोरी और प्रभास की बाहुबली द एपिक में से कौन किस पर भारी पड़ता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories