शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होममनोरंजनBaahubali The Epic Movie Review: दोनों बाहुबलियों के मिक्सचर में डिलीट हुए...

Baahubali The Epic Movie Review: दोनों बाहुबलियों के मिक्सचर में डिलीट हुए कई सीन, जानें 10 साल बाद री-रिलीज हुई फिल्म को देख क्या बोली जनता?

Date:

Related stories

Baahubali The Epic Movie Review: बाहुबली: द बिगिनिंग और इसका सेकंड पार्ट बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ऐसी फिल्मे हैं, जिन्हों 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। बाहुबली के जरिए प्रसास के साथ-साथ तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग आज भी दुनियाभर की ऑडियंस के दिल और दिमाग पर चढ़कर बोलती है।’बाहुबली 2′ ने 1788 करोड़ कमाए थे। वहीं, इसके पहले पार्ट ने 650 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी। एसएस राजामौली ने अपने डायरेक्शन से पूरे बॉलीवुड को हिला दिया था। इन दोनों फिल्मों को आए दस साल आ चुके हैं। इसी खुशी में फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने एक नए ट्विस्ट के साथ बाहुबली: द एपिक को 31 अक्टूबर को रि-रिलीज किया है। इस फिल्म में कुछ सीन्स को हटा दिया गया है। इसे देखकर ऑडियंस क्या बोल रही है, चलिए जानते हैं।

‘बाहुबली: द एपिक’ फिल्म का रिव्यू देते हुए क्या बोला फैंन

Jordan Santacana यूजर ने ‘बाहुबली: द एपिक’ फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, बाहुबली: द एपिक लाजवाब थी। मुझे कुछ हटाए गए दृश्य याद नहीं रहे, लेकिन कुल मिलाकर, दोनों फिल्मों को एक साथ बेहतरीन तरीके से बनाया गया है।’

‘बाहुबली: द एपिक’ को देख ऑडियंस हुई क्रेजी

dk नाम के यूजर ने ‘बाहुबली: द एपिक’ को देखने आए ऑडियंस के पागलपन का वीडियो शेयर किया है। बाहुबली को नए रुप में देख ऑडियंस ने जमकर जश्न मनाया है।

‘बाहुबली: द एपिक’ को फैंन ने बताया मास्टरपीस

Abhi ᵀᴹ नाम के यूजर ने ‘बाहुबली: द एपिक’ को देखने के बाद इसे मास्टर पीस बताया है। इसके साथ ही कहा है कि, कई साल बितने के बाद भी इसका क्रेज वही है।

दो बड़े अध्यायों को एक साथ देखें

Ashish Kohli नाम के यूजर ने लिखा, भाग्य, विश्वासघात, प्रेम और शक्ति की कहानी – जो कभी दो बड़े अध्यायों में कही गई थी, अब एक के रूप में पुनर्जन्म लेती है।

प्रभास की सबसे सुपरहिट फिल्मों के किन सीन को काटकर बनी ‘बाहुबली: द एपिक’

एसएस राजामौली ने बाहुबली द एपिक में कुछ सीन को काट कर बाहुबली के दोनों भागों को मिक्स किया है। मेकर्स ने इसे एडिट कराकर 3 घंटे 45 मिनट का बनाया है। इसमें तमन्ना भाटिया और प्रभास का रोमांस नहीं देखने को मिलेगा। इस साथ ही कटप्पा ने बाहुबली को मारा इसे भी शॉर्ट किया गया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories