Baby John Box Office Collection Day 4: वरुण धवन की फिल्म Baby John को रिलीज़ हुए लगभग 5 दिनो का समय बीत चुका है। फिल्म की शानदार शुरुआत के बाद दर्शक फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन मिल रही बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कुछ खास कमाल करती दिखाई नही दे रही है। ऐसे में ये खबर Varun Dhawan के फैन्स को निराश करने वाला है। फिल्म बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। बावजूद इसके वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन विजय की फिल्म थेरी का रिकॉर्ड नही तोड़ पा रही है। आइए जानते है कि चौथे दिन कैसा रहा वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का प्रदर्शन। और साथ ही जानेंगे कि क्या रही फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Baby John Box Office Collection Day 4 में फिल्म पार नही कर पाई 5 करोड़ का आंकड़ा
बात अगर इंटरनेट पर मौजूद डाटा की करे तो, सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक Varun Dhawan की फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा। फिल्म ने दर्शकों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। वेबसाइट के मुताबिक फिल्म बेबी जॉन अपने चौथे दिन 5 करोड़ का भी आंकड़ा पार नही कर पाई। फिल्म ने चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आकड़ा तमिल फिल्म थेरी के आकड़े से आधे से भी कम है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म थेरी ने अपने चौथे दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं बात अगर Baby John के बाकि दिनों के कमाई की करे तो फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए 11.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.57 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म 3.65 करोड़ ही जुटा पाई।
Baby John Box Office Collection Day 4 के बाद वरुण धवन की फिल्म पर सामने आई दर्शकों की प्रतिक्रिया
Varun Dhawan की फिल्म Baby John द्वारा किया गया ये प्रदर्शन दर्शको के लिए काफी निराशाजनक है। फिल्म के इस प्रदर्शन के बाद फैन्स भी अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है। बता दे कि फिल्म को देखने के बाद दर्शक अपनी प्रतिक्रियाओं को साझा करते हुए वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को कॉपी बता रहें है। हालांकि फिल्म बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी का रिमेक है। बावजूद इसके दर्शक मेकर्स द्वारा फिल्म मे कुछ नयापन की उम्मीद कर रहे थे। फिल्म पर अपनी राय रखते हुए एक दर्शक ने कहा की “हां पता है फिल्म रिमेक है लेकिन फिर भी इसमें कुछ तो नया होना चाहिए था।” वहीं दूसरा यूजर वरुण धवन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए मेकर्स पर निशाना साध रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं